Ukraine Crisis: यूक्रेन में फंसे हैं इंदौर के करीब 60 छात्र, परिजनों ने सांसद से बात कर लगाई वापसी की गुहार
Ukraine Russia Crisis: यूक्रेन में फंसे बच्चों ने स्वदेश वापसी की गुहार सोशल मीडिया से की है. इंदौर में 60 छात्रों के परिजन भी चिंतित हैं. राव परिवार ने इंदौर सांसद से हस्तक्षेप की गुहार लगाई है.
![Ukraine Crisis: यूक्रेन में फंसे हैं इंदौर के करीब 60 छात्र, परिजनों ने सांसद से बात कर लगाई वापसी की गुहार Indore Russia Ukraine conflict 60 students stranded in Ukraine request from MP Shankar Lalwani to intervene ANN Ukraine Crisis: यूक्रेन में फंसे हैं इंदौर के करीब 60 छात्र, परिजनों ने सांसद से बात कर लगाई वापसी की गुहार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/16/37bc4fdad639d066bbc6e8155d05ba95_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: यूक्रेन में फंसे भारतीय बच्चों के लिए इंदौर में भी चिंता बढ़ गई है. राव परिवार ने सांसद शंकर लालवानी से बात कर अपने बच्चे समेत अन्य छात्रों को भारत लाने की गुहार लगाई है. सांसद ने विदेश मंत्रालय से चर्चा करने का आश्वासन दिया है. सोशल मीडिया पर यूक्रेन में फंसे छात्र भारत सरकार से गुहार लगा रहे हैं. चिंतित परिजनों ने इंदौर सांसद से मुलाकात कर हस्तक्षेप की अपील की. सांसद ने तुरंत दिल्ली फोन लगाकर विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिलने का समय मांगा है. दिल्ली में सांसद लालवानी मंत्रालय में मिलकर आगे की स्थिति पर चर्चा कर पत्र देंगे.
यूक्रेन में फंसे 20 हजार छात्रों में 60 इंदौर के
यूक्रेन में फंसे 20 हजार भारतीय छात्रों ने सुरक्षित वापसी के लिए सोशल मीडिया पर संदेश जारी किया है. यूक्रेन में इंदौर के भी करीब 60 छात्र फंसे हुए हैं. बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को लेकर तनाव लगातार गहराता जा रहा है. तनाव के बीच युद्ध की आशंका भी गहरा रही है. ऐसे में भारत समेत लगभग सभी देश अपने नागरिकों और छात्रों को यूक्रेन से वापस लौटने की एडवाइजरी जारी कर चुके हैं. करीब 20 हजार भारतीय बच्चे यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे हैं. तिरुपति नगर में रहने वाले अखिलेश राव के बेटे प्रणय राव ने यूक्रेन से वीडियो जारी कर भारत वापसी में मदद मांगी है. बेटे की फरियाद ने परिवार की चिंता बढ़ा दी है. प्रणय के पिता अखिलेश राव का कहना है कि यूक्रेन में हालात बहुत खराब हैं. हालांकि प्रणय फिलहाल सुरक्षित हैं लेकिन घर वापसी की चिंता सता रही है. दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात बने हुए है. इंदौर से भी कई बच्चे मेडिकल की पढ़ाई के लिए पिछले कुछ वर्षों से यूक्रेन में हैं. युद्ध की स्थिति बनने के बाद अब भारतीय छात्रों के परिजन बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.
खतरे के बीच बेतहाशा बढ़े टिकट के दाम
इंदौर के लाल प्रणय राव भी पिछले चार वर्षों से मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं. प्रणय से फोन पर बात गई तो बताया कि फिलहाल स्थिति ठीक है. अभी क्लास चल रही है मगर एयरलाइंस ने रेट बढ़ा दिया है. 25 हजार रु में मिलनेवाला टिकट अब करीब ढाई लाख का हो गया है. सरकार से निवेदन है कि टिकटों की कीमत पहले की तरह रखे. उसने कहा कि पहले ही मानसिक रूप से परेशानी है और अब बढ़े हुए टिकट के दाम की चिंता है. प्रणय की मां का भी कहना है कि अभी तो हालात सामान्य हैं. बस बेटा और सभी छात्र सुरक्षित रहें. हालात बिगड़ते हैं तो भारत सरकार सकुशल बच्चों को वापस लाने की कोशिश करे. बता दें कि प्रणय राव के पिता डॉ अखिलेश राव देवी अहिल्या कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में प्रोफेसर हैं.
Kumar Vishwas के आरोपों पर Raghav Chadha का पलटवार, कहा- Kejriwal को बदनाम करने की कोशिश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)