Indore News: मंजिले उन्हें ही मिलती हैं जिनके हौंसलों में उड़ान होती है...ये बात इंदौर के मृदुल पर सटीक बैठती है. मृदुल ने 500 में से 494 अंक हासिल कर एमपी बोर्ड की 10वीं (MP Board 10th Result 2023) की परीक्षा टॉप की है.इंदौर के रहने वाले मृदुल के पिता यशवंत क्लब में स्विमिंग पूल के इंचार्ज हैं.एमपी बोर्ड का रिजल्ट गुरुवार को स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने जारी किया. हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने बाजी मारी है.हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 63.29 फीसदी रहा. छात्रों का पास प्रतिशत 60.26 तो छात्राओं का 66.47 रहा. 


मृदुल पाल पूरे प्रदेश में टॉप किया
10वीं में इंदौर के पिंक फ्लॉवर स्कूल के मृदुल पाल ने पूरे प्रदेश में टॉप किया. मृदुल ने 500 में से 494 अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया. मृदुल इस समय लखनऊ में है, लेकिन उनके माता-पिता ने उनकी सफलता पर खुशी जाहिर की है. आपको बता दें कि मृदुल के पिता यशवंत क्लब में स्विमिंग पूल के इंचार्ज हैं.



इंदौर जिले में 10वीं का रिजल्ट 63.29 प्रतिशत
एमपी बोर्ड ने गुरुवार को 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए. दसवीं कक्षा में प्रदेश में कुल नियमित परीक्षार्थियों के रूप में 815364 परीक्षार्थी और स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के रूप में 130971 परीक्षार्थी शामिल हुए. कुल 515955 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुए हैं. इनका परीक्षाफल 63.29 प्रतिशत रहा.इंदौर जिले मे 10वीं का रिजल्ट 63.29 प्रतिशत रहा जबकि पिछ्ले साल का रिजल्ट 59.54 प्रतिशत रहा था. 10वीं में इंदौर के पिंक फ्लॉवर स्कूल के मृदुल पाल ने पूरे प्रदेश में टॉप किया. 


मध्य प्रदेश सरकार ने इस साल एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं के टॉपर्स को कई पुरस्कार देने की घोषणा की है.इसमें टॉपर्स लड़कियों को ई स्कूटी लड़कों को लैपटॉप दिए जाएंगे. इस बात की जानकारी शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने दी है. 


ये भी पढें


MP Borad 10th Result 2023: 10वीं में सेकेंड टॉपर आईं प्राची गढ़वाल ने बताया सफलता का राज, जानें क्या है उनका सपना