Indore: कॉलेज कैंटीन में खाना खाने के बाद 22 छात्राएं फूड पॉइजनिंग का शिकार, हॉस्टल मैनेजमेंट ने झाड़ा पल्ला
Food Poisoning: बीमार लड़कियों ने बताया कि उन्हें मेस में सुबह का खाना रात को दिया गया, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई. वहीं हॉस्टल प्रबंधन का कहना है कि लड़कियों ने बाहर का खाना खाया था, जिससे ऐसा हुआ है.
![Indore: कॉलेज कैंटीन में खाना खाने के बाद 22 छात्राएं फूड पॉइजनिंग का शिकार, हॉस्टल मैनेजमेंट ने झाड़ा पल्ला Indore SAGE University 22 Girls Fall ill of Food Poisoning after Eating Mess Food Admitted in Hospital ANN Indore: कॉलेज कैंटीन में खाना खाने के बाद 22 छात्राएं फूड पॉइजनिंग का शिकार, हॉस्टल मैनेजमेंट ने झाड़ा पल्ला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/17/770643a8bafc963807c01a3cd03eeabb1681744183480584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indore Food Poisoning: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक कॉलेज की 22 लड़कियां मेस का दूषित खाना खाकर अचानक बीमार पड़ गईं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र स्थित यूनिवर्सिटी का है. दरअसल, रविवार रात अचानक हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी और उल्टी दस्त और चक्कर आने शुरू हो गए. इसके बाद उन्होंने हॉस्टल प्रबंधक को पूरे मामले की जानकारी दी, जिसके उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया.
कुछ लड़कियां खुद अस्पताल पहुंच गईं. वहीं, अन्य बीमार लड़कियों को हॉस्टल प्रबंधन द्वारा ले जाया गया. इस पूरे मामले को लेकर हॉस्टल प्रबंधक का कहना है कि छात्राओं ने बाहर का दूषित भोजन खा लिया था, जिसके चलते वह बीमार हो गईं. यह कहकर हॉस्टल मैनेजमेंट ने अपना पल्ला झाड़ लिया.
बाहर का खाना खाने की बात पर मिला ये जवाब
वहीं, बीमार लड़कियों का कहना है कि उन्हें मेस में सुबह का खाना रात को दिया गया, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई. वहीं, कॉलेज प्रबंधन द्वारा बाहर से खाना बुलाकर खाने की बात पर कहा कि एक दो-लड़कियां बाहर का खाना खा सकती हैं, लेकिन यहां करीब 22 लड़कियां बीमार हो गई हैं, जबकि सभी ने मेस का ही खाना खाया है.
एक बच्ची आईसीयू में भर्ती
वहीं, इलाज कर रहे निजी हॉस्पिटल के डॉक्टर राजेश लेखी के अनुसार करीब 22 बच्चियां बीमार होकर हॉस्पिटल आई थीं. हमारे द्वारा तुरंत इलाज शुरू किया. 13 बच्चियों को भर्ती किया गया, जिसमें एक बच्ची को आईसीसीयू में एडमिट किया गया है. करीब 9 बच्चों का इलाज ओपीडी में चल रहा है.
सभी बच्चों के परिवार को दी गई जानकारी
बच्चों ने बताया कि उन्होंने सेज यूनिवर्सिटी की कैंटीन में खाना खाया था, जिससे वह फूड पॉइजनिंग का शिकार हुईं. उन्हें उल्टी, दस्त, चक्कर की शिकायत होने लगी. सभी बच्चों के परिवारों को सूचित किया जा चुका है. फिलहाल, सभी की हालत स्थिर है.
यह भी पढ़ें: MP News: सोने के भाव बिकेगी मध्य प्रदेश के इस इलाके की मिट्टी, जमीन से निकाला जाएगा सिलिका
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)