Indore Saree Walkathon In Indore: मध्य प्रदेश का इंदौर शहर हमेशा से ही नवाचार और कीर्तिमान बनाने में भरोसा करता रहा है.  शहरवासी एक बार फिर ऐसा ही नया रिकॉर्ड बनाने को तैयार हैं, जहां एक-दो हजार नहीं बल्कि 25 हजार महिलाएं साड़ी पहनकर चलने वाली हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार (7 मार्च) शाम को इंदौर में होने वाले एक 'भारत साड़ी वॉकथॉन' कार्यक्रम में शामिल होंगे. इससे पहले ऐसा रिकॉर्ड सूरत और पुणे के नाम था, लेकिन वहां यह संख्या काफी कम है.


पारंपरिक साड़ी में 25 हजार महिलाओं को इंदौर लाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया जाएगा. इस आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी शामिल होने वाले हैं. यह अपने आप में अनोखा रिकॉर्ड होगा, जहां इतनी बड़ी संख्या में महिलाएं जुटेंगी और कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी.


बताया जा रहा है कि 'साड़ी वॉकथॉन' का आयोजन केंद्र की मंशा के अनुरूप किया जा रहा है. इंदौर में 7 मार्च को पारंपरिक परिधान (साड़ी) में महिलाओं की वॉकथॉन होगी. इसमें 25 हजार से ज्यादा महिलाएं हिस्सा लेंगी. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर परंपरागत साड़ी परिधान को बढ़ावा देने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है.


आयोजन में 25 हजार से ज्यादा महिलाएं साड़ी पहन कर शामिल होंगी. आयोजन के तहत वॉकथॉन नेहरू स्टेडियम से शुरू होकर फिर यहीं पर ख़त्म होगी. वाकेथान के बाद मुख्यमंत्री इंदौर से उज्जैन के लिए रवाना हो जायेंगे.


सीएम मोहन यादव भी कार्यक्रम में होंगे शामिल


जानकारी के मुताबिक प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव साड़ी वॉकथॉन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद यहां दिव्यांग युवा जनों को निजी क्षेत्र में रोजगार के लिए नियुक्ति पत्रों का भी वितरण करेंगे. जिला प्रशासन की ओर से 20 फरवरी को दिव्यांगजनों को सशक्त और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से स्थानीय ग्रामीण हाट बाजार में मेले का आयोजन किया गया था.


इस मेले मे कंपनियों ने भी दिव्‍यांगजनों को रोजगार देने में अपनी रुचि दिखाई थी. इस आयोजन में कई कंपनियों ने 356 दिव्यांगों का प्रारंभिक चयन विभिन्न पदों पर किया था. इन कंपनियों से मिली जानकारी के अनुसार चयनित व्यक्तियों में से 121 का अंतिम रूप से चयन कर ऑफर लेटर तैयार कर लिए गए हैं.


दिव्यांगों को नियुक्ति पत्र भी बांटेंगे सीएम


रोजगार देने वाली प्रमुख कंपनियों में सनातन बस बॉडी प्रा.लि., अथर्व पैकेजिंग, एच.एस.डब्‍ल्‍यू हेल्‍थकेयर, सेमली फूड्स एण्‍ड ब्रेवरीज प्रा.लि. और इपका लेबोरेट्रीज लि. के नाम शामिल हैं. प्रतिभागियों में से 155 ऐसे भी दिव्यांग थे, जिन्होंने नौकरी करने की अपेक्षा खुद का रोजगार स्थापित करना था. इन्हें भी जरूरत के हिसाब से मदद देने की प्रक्रिया जारी है.


इसी सिलसिले में स्‍थानीय नेहरू स्टेडियम में 7 मार्च को शाम 4 बजे  मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव चयनित दिव्यांगों को नियुक्ति-पत्र सौंपेंगे. जिन कंपनियों ने 5 या 5 से अधिक दिव्यांगों को रोजगार दिया है, उन्हें भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगे.


ये भी पढ़ें: Pragya Singh Thakur: 'प्रज्ञा ठाकुर माफी मांगें', सांसद ने लगाए आरोप तो भड़के BJP के विधायक, क्या है पूरा मामला?