Indore School Bus Accident: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में बच्चों से भरी एक स्कूल बस सड़क हादसे का शिकार हो गई. एक्सीडेंट का कारण बस ड्राइवर की लापरवाही और हाई स्पीड ड्राइविंग बताया जा रहा है. चालकों द्वारा अंधगति से बस चलाने के कारण कई दुर्घटनाओं की खबरें पहले भी सामने आ चुकी हैं, जिसका खामियाजा मासूम बच्चों को भुगतना पड़ता है.
जानकारी के मुताबिक, इंदौर से सटे खुडैल थाना इलाके के तिल्लौर खुर्द के पास गुरुवार शाम करीब 4.00 बजे चमेली देवी इंस्टीट्यूट की बस पलट गई. हादसे के समय बस में करीब 25 बच्चे सवार थे. इनमें कुछ छात्रों के घायल होने की सूचना भी मिली है. बस के पलटी खाने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों मदद के लिए पहुंचे और बच्चों को सकुशल बाहर निकाला गया. इसी दौरान गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी.
7 बच्चों के घायल होने की मिली सूचना
वहीं, खुडेल थाने के कंपेल चौकी प्रभारी सत्येंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि घटना की उन्हें सड़क हादसे की जानकारी मिली थी. फोन पर बताया गया था कि चमेली देवी इंस्टिट्यूट की बस, जिसका नंबर प्लेट CG 07 E 0688 है, वह तिल्लोर बुजुर्ग से पीपलदा की ओर जा रही थी और भेरूघाटी तिल्लोर में असंतुलित होकर पलटी खा गई. बस में करीब 25 स्कूली बच्चों के सवार होने की जानकारी मिली थी. इस हादसे में करीब 7 बच्चों सहित ड्राइवर घायल हुए हैं.
पुलिस ने बस को कब्जे में लिया
पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों के द्वारा घायल स्टूडेंट्स को बस से बाहर निकालने के बाद इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से शहर के अस्पतालों में भिजवाया गया है. वहीं, पुलिसकर्मियों ने बस को कब्जे में ले लिया है और चौकी पर लाई गई है.
फिलहाल, घायल बच्चों का प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. बस हादसे के कारणों के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है. बताया जा रहा है की ड्रायवहर द्वारा बस को तेज गति से चलाया जा रहा था फिलहाल खुडैल पुलिस हादसे की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें: MP Weather Update: तापमान में आ रही लगातार गिरावट, जानिए आज आपके जिले में कितना गिरेगा पारा