Indore News Today: मध्य प्रदेश के इंदौर में चिलचिलाती गर्मी ने लोगों को बेहाल करने लगी है. दोपहर में तेज गर्मी की वजह से हर कोई हलकान है. गर्मी से राहत पाने के लिए शीतल पेय सहित दूसरे फलों का सहारा ले रहे हैं. दोपहर में लोग घर से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं. जो लोग बाहर निकल रहे हैं वह तेज धूप से बचने के लिए अपने आप को किसी कपड़े से ढ़क कर निकलते हैं या छतरी का सहारा ले रहे हैं.


गर्मी से स्कूली बच्चों भी परेशान हैं. इन दिनों इंदौर में सुबह 11 बजे के बाद तापमान तेजी से बढ़ता है. दोपहर में 12 से 2 बजे के बीच में पारा तकरीबन 38 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाता है. बावजूद इसके इंदौर में अब तक स्कूलों के समय में बदलाव नहीं किया गया है. इस मामले में अब अभिभावकों ने जिला प्रशासन और सरकार से स्कूलों के समय में बदलाव के लिए गुहार लगाई है.


इंदौर में गर्मी ने दिखाए तेवर
बीते कुछ दिनों से इंदौर में तापमान में तेजी से इजाफा हुआ है. पिछले 7 दिनों में देखा जाए तो तापमान बहुत तेजी से बढ़ा है, कल गुरुवार को इंदौर में 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान दर्ज किया गया था. आज शुक्रवार को भी पारा 39 डिग्री के आसपास टिका रहा, ऐसे में स्कूलों में समय कम करने के लिए अभिभावकों ने कलेक्टर से गुहार लगाई है. अभिभावकों का कहना है कि सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए.


स्कूल से लौटते समय गर्मी से बच्चे निढ़ाल
दरअसल, छोटे-छोटे बच्चे स्कूल सुबह में ही खुल जाते हैं और दोपहर में छुट्टी के बाद तेज गर्मी में उनका स्कूल से घर तक आने काफी दिक्कत होती है. कई अभिभावक दो पहिया वाहन से बच्चों को स्कूल से घर लाते हैं, तो कुछ बच्चे निजी वाहनों से या अनुबंध वाहन उन्हें घर तक पहुंचाते हैं. इसके अलावा स्कूली बसों में बैठकर भी बच्चे भरी दोपहर में घर जाते हैं.


दोपहर में स्कूल में छुट्टी के बाद जिन वाहनों में बैठकर बच्चे घर वापस जाते हैं, दोपहर में वह काफी गर्म हो जाते हैं. इस गर्मी में बस के अंदर बैठकर एक घंटे का सफर तय करके घर पहुंचना बच्चों के लिए काफी मुश्किल होता है. इन सारी परेशानियों को देखते हुए स्कूली बच्चों के अभिभावकों ने सरकार से गुहार लगाई है. अभिभावक ने इस विषय पर सरकार से संज्ञान लेकर स्कूलों के समय में बदलाव की मांग की है, जिससे बच्चों को गर्मी से कुछ राहत मिल सके.


समय में बदलाव को लेकर इंदौर कलेक्टर ने क्या कहा?
इस मामले में जब मीडिया में इंदौर कलेक्टर से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि फिलहाल इस तरह का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि स्कूलों के समय में बदलाव को लेकर शासन की तरफ से कोई दिशा निर्देश भी नहीं मिला है कि स्कूलों को समय में बदलाव किया जाए. इंदौर कलेक्टर ने कहा कि इस मामले में स्कूल प्रबंधन और पालक शिक्षक संघों से बात करने के बाद ही कोई निर्णय लिया जा सकेगा. 


ये भी पढ़ें: MP Lok Sabha Election: मध्य प्रदेश में पीएम मोदी का तूफानी दौरा, जानें कब-कहां होगी चुनावी रैली?