Indore School News: मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में सोमवार (28 नवंबर) से हो रही बारिश से अचानक मौसम के मिजाज में बदलाव आ गया है. बारिश से इंदौर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में ठंडक बढ़ गई. मौसम के मिजाज में बदलाव और ठंड बढ़ने के बाद इंदौर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कक्षा नर्सरी से कक्षा पांचवी तक के सभी स्कूलों का संचालन सुबह 9 बजे के बाद करने का आदेश जारी किया है. ये आदेश जिले के सभी शासकीय, अशासकीय अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक शिक्षा मण्डल और समस्त बोर्ड से संबंद्ध विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले संभावित प्रतिकूल असर को देखते हुए जारी किया गया है.
बारिश के बाद सर्दियों ने दस्तक दे दी है. सुबह-शाम गर्म कपड़ों की जरूरत पड़ने लगी है. इसी बीच मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूलों में टाइमिंग में बदलाव करने का फैसला किया गया है. इसके तहत अब डेढ़ से दो घंटे तक समय आगे बढ़ाया गया है. इंदौर जिले में स्थित स्कूलों के समय में बदलाव करते हुए सुबह 9 बजे कर दिया गया है. इससे पहले स्कूल सुबह 7 से 7.30 बजे तक खुल जाते थे. नए फैसले के तहत 9 बजे से पहले स्कूल नहीं खोलने को कहा गया है. जिला कलेक्टर के द्वारा जारी ये आदेश 5वीं क्लास तक सभी स्कूलों पर लागू होगा.
बारिश से इंदौर में बढ़ी ठंड
छात्र-छात्राएं या उनके मातापिता ज्यादा अपडेट के लिए अपने संबंधित स्कूलों की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जानकारी ले सकते हैं. इंदौर और आसपास वर्षा की वजह से तापमान में बड़ी गिरावट के चलते यह फैसला लिया गया है. प्रशासन ने बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है. दिवाली के बाद से ही वेस्टर्न मध्य प्रदेश में ठंड बढ़ने के साथ ही पीएम 2.5 का स्तर भी हवा में बढ़ रहा है, सुबह के समय धुंध रहती है. इसके कारण बच्चों को पॉल्यूशन के बीच से गुजर कर स्कूल तक आना पड़ता है. बच्चों को ठंड और पॉल्यूशन के दुष्प्रभाव से बचाने के लिए प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव करना ही उचित समझा.
बारिश को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट
बता दें कि मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का दावा है कि मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि कुछ जिलों में मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. हालांकि, राहत देने वाली बात यह है कि हवा की रफ्तार में जरूर कमी आई है. हवा की रफ्तार 20 किलोमीटर प्रति घंटे से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: MP Elections 2023: इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला क्यों पहुंचे कलेक्ट्रेट, सता रहा किस बात का डर?
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply