Indore News: स्कूल कैंपस में 11वीं के छात्र के पास सिगरेट भी और चाकू भी! स्मोकिंग से मना करने पर साथी की कर दी हत्या
Indore Crime News: छात्र की हत्या के बाद गुस्साए परिजनों ने चक्का जाम कर दिया. पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाइश के बाद वहां से हटाया.
![Indore News: स्कूल कैंपस में 11वीं के छात्र के पास सिगरेट भी और चाकू भी! स्मोकिंग से मना करने पर साथी की कर दी हत्या Indore School Student Kills boy with knife over Dispute With Cigarette Smoking MP Crime News ANN Indore News: स्कूल कैंपस में 11वीं के छात्र के पास सिगरेट भी और चाकू भी! स्मोकिंग से मना करने पर साथी की कर दी हत्या](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/28/515344ddd044fa68be7080cc330cc74b1690550093620129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indore News: इंदौर में एक छात्र की हत्या के बाद गुस्साए परिजनों और स्कूली छात्रों ने चक्का जाम कर दिया. हंगामा होते देख पुलिस मौके पर पहुंची और जिस छात्र की हत्या की गई थी, उसके परिजनों और अन्य छात्रों को समझा बुझाकर वहां से हटाया. दरअसल, शुक्रवार को एक छात्र की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी, जिसको लेकर सोमवार को छात्रों और परिजनों ने स्कूल पर प्रदर्शन कर चक्काजाम कर दिया. छात्र की हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है.
सोमवार दोपहर को छात्र के परिजन और उसके स्कूल के साथी मौके पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने कई घंटों तक प्रदर्शन किया और इस दौरान चक्का जाम कर दिया. चक्का जाम की स्थिति को देखते हुए थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाइश देने के बाद जाम खुलवाया.
जानें क्या है मामला
मामला तुकोगंज थाना क्षेत्र का है, जहां शुक्रवार को एक छात्र की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी. इसको लेकर सोमवार को छात्रों और परिजनों ने स्कूल पर प्रदर्शन कर चक्काजाम कर दिया. छात्रों की मांग थी कि स्कूल प्राचार्य पर भी कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि जिस प्रकार स्कूल में खुलेआम सिगरेट पीते हुए एक वीडियो वायरल हुआ, उसके बाद छात्र ने दूसरे छात्र को चाकू मारकर हत्या कर दी. इससे अन्य छात्रों में भी भय का माहोल है और वह अब सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.
छात्रों में इतना आक्रोश था कि वे चैनल गेट को तोड़ने का भी प्रयास करते रहे. ये देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल मौक पर पहुंचा और उन्होंने सभी छात्रों को समझाया और मामले में उचित कार्रवाई करने की बात कही. थाना प्रभारी कमलेश शर्मा का कहना था जब नाबालिग छात्र को पहले ही हिरासत में लिया जा चुका है. अब छात्र स्कूल प्राचार्य पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: MP Politics: पटवारी भर्ती परीक्षा पर कांग्रेस ने फिर उठाए सवाल, बीजेपी से पूछे ये पांच कठिन सवाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)