Indore Schools Closed: बारिश से तरबतर हुआ इंदौर, भारी बरसात के चलते स्कूलों की छुट्टी, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
MP Rain Alert: इंदौर में लागातार बारिश हो रही है. इसे देखते हुए इंदौर कलेक्टर डॉक्टर इलैया राजा टी ने सभी विद्यालयों में आज शुक्रवार 21 जुलाई को अवकाश घोषित कर दिया है.
Indore News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)के इंदौर (Indore) में गुरुवार रात से लागातार बारिश हो रही है. इसे देखते हुए इंदौर कलेक्टर डॉक्टर इलैया राजा टी ने सभी विद्यालयों में आज शुक्रवार 21 जुलाई को अवकाश घोषित कर दिया है. साथ ही स्कूल संचालकों को विद्यार्थियों की सुरक्षा के संबंध में एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं. बीते 24 घंटे में इंदौर शहर में 42.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
इन जिलों में रुक-रुककर होती रहेगी बारिश
वहीं मौसम विज्ञानियों ने अनुमान जताया है कि शुक्रवार से मानसून की गतिविधियां और तेज होने की संभावनाए हैं. खासकर इंदौर, उज्जैन (Ujjain), भोपाल (Bhopal), नर्मदापुरम, जबलपुर संभाग के जिलों में रुक-रुककर बारिश होती रहेगी. मौसम विज्ञान के मुताबिक इस समय मॉनसून द्रोणिका जैसलमेर, कोटा, गुना, दमोह, रायपुर और ओड़िशा में बने कम दबाव के क्षेत्र से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रहा है. वहीं विदर्भ और उससे लगी मध्य प्रदेश की सीमा पर विंडशियर जोन बना हुआ है.
*#जनसंपर्क_इंदौर *
— Collector Indore (@IndoreCollector) July 21, 2023
*इन्दौर में रात से जारी सतत् वर्षा को देखते हुए कलेक्टर डॉक्टर इलैया राजा टी ने सभी विद्यालयों में आज शुक्रवार 21 जुलाई को अवकाश घोषित कर दिया है। स्कूल संचालकों को विद्यार्थियों की सुरक्षा के संबंध में एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं*
कहीं कहीं हो सकती है भारी बारिश
यहीं हीं ईरान के पास एक पश्चिमी विक्षोभ भी मौजूदगी है. ये तीन मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं. इसी के कारण मध्य प्रदेश के अगल-अलग जिलों में रुक-रुककर बारिश देखी जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर और उज्जैन संभागों के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है.