MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर में एमआईजी क्षेत्र स्थित अमृत तुल्य चाय कैफे में गोली चलने का मामला सामने आया है. घटना में कैफे के मालिक राहुल को हाथ और पैर में गोली लगी है, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि कैफे में बाउंसर जीतू राठौर अपनी बंदूक के साथ बैठा था. तभी अचानक गोली चल गई जो कैफे मालिक राहुल को लगी. ये पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घटना के बाद बाउंसर जीतू राठौर को गिरफ्तार कर लिया गया है.


कैफे मालिक को लगी गोली
घटना के सीसीटीवी वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है. कि एक कैफे में कैफे मालिक राहुल, बाउंसर जीतू राठौर और उनके साथ एक शख्स बैठा हुआ है. वो तीनों आपस में बातचीत कर रहे हैं. तभी बाउंसर जीतू राठौर बंदूक लेकर खड़ा होता है और अचानक बात करते-करते कैफे मालिक राहुल पर गोली चल जाता है. गोली राहुल के हाथ पर लगती है जिससे वो लहूलुहान हो जाता है. बाउंसर जीतू राठौर उसके हाथ से खून रोकने की कोशिश करता दिखाई देता है.


तभी गोली की आवाज सुनकर वहां और लोग भी आ जाते हैं और गंभीर रूप से घायल कैफे मालिक राहुल को वहां से ले जाते है. वहां से घायल कैफे मालिक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. ये पूरा वीडियो इंदौर के एमआईजी क्षेत्र में अमृत तुल्य चाय कैफे का बताया जा रहा है. 


बाउंसर जीतू राठौर गिरफ्तार 
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बाउंसर जीतू राठौर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधिकारी नरेंद्र रावत ने बताया कि आरोपी बाउंसर से पूछताछ की जा रही है. पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि गोली गलती से चली थी या इसके पीछे कोई और वजह थी.


यह भी पढ़ें: वाराणसी से मुंबई जा रही फ्लाइट में यात्री की मौत! भोपाल में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग