Indore:  इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में आए मेहमानों की आंखें उस दौरान फटी की फटी रह गई, जब दूल्हे ने वरमाला से ऐन पहले शादी से इंकार कर दिया. यही नहीं दूल्हे ने किसी की एक न सुनी और बिना शादी के ही बारात लेकर वापस लौट गया. दरअसल वरमाला से ठीक पहले दुल्हन की आपत्तिजनक तस्वीरें किसी ने दूल्हे के मोबाइल पर भेज दीं, जिन्हें देखकर दूल्हा आग बबूला हो गया और उसने शादी करने से साफ इंकार कर दिया.


फोटो भेजने वाले के खिलाफ केस


वहीं, दुल्हन ने फोटो भेजने वाले के खिलाफ केस दर्ज कराया है. जिस युवती के घर में शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं वह एक निजी अस्पताल में कार्यरत थी. सब कुछ ठीक चल रहा था. अचानक किसी सिरफिरे ने दूल्हे के मोबाइल पर उसकी होने वाली पत्नी की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें भेज दीं. इसके बाद वही हुआ जो होना था. दूल्हे ने शादी से साफ इंकार कर दिया.


पुलिस के बुलाने पर थाने नहीं पहुंचा आरोपी
इसके बाद दोनों पक्ष द्वारकापुरी थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें समझाने का भरसक प्रयास किया. दुल्हन के घर वालों ने  इसके बाद उस लड़के को शादी के लिए बुलाया जिसने दुल्हन के आपत्तिजनक फोटो भेजे थे, लेकिन वह दो घंटे तक बहाने बनाता रहा थाने नहीं पहुंचा. शाम को एसआई अनिल पाराशर ने देपालपुर निवासी आरोपी शुभम जैन के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया. खबरों की मानें तो फोटो भेजने वाले शख्स की लड़की से  मुलाकात करीब एक साल पहले एक प्राइवेट कॉलेज में हुई थी.


यह भी पढ़ें:


Madhya Pradesh News: आठ साल के बेटे को बचाने के लिए गड्ढे में कूदा पिता, पानी में डूबने से दोनों की मौत, गांव में पसरा मातम


MP News: जबलपुर में जल्द खुलेगा मिडवाइफरी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, नॉर्मल डिलीवरी कराने की दी जाएगी ट्रेनिंग