Indore Sex Racket Busted: इंदौर के सेक्स रैकेट (Sex Racket) में पकड़े गए तीन आरोपियों का कनेक्शन बीजेपी (BJP) से सामने आया है. कांग्रेस ने गिरफ्तार आरोपियों की वन मंत्री विजय शाह के साथ तस्वीर जारी की है. इन आरोपों पर मंत्री ने सफाई देते हुए कहा है कि राजनीतिक संबंध होने से कोई करीबी नहीं होता. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि हम लोग सार्वजनिक जीवन में काम करते हैं. अगर आपका कोई फोटो ले रहा है तो मना नहीं कर सकते. किसी ने अगर गलत काम किया है तो कानून अपना काम करे. हम उसको बचाने नहीं जा रहे हैं. नियम विरुद्ध काम करने पर कानून अपना काम करे. राजनैतिक संबंध होने से कोई करीबी नहीं हो जाता.
वन मंत्री ने कांग्रेस के आरोपों को किया खारिज
राजनीतिक संबंध अपनी जगह और व्यक्तिगत संबंध अपनी जगह हैं. उन्होंने कहा कि मंत्री और विधायक किसी के साथ सेल्फी लेना, किसी के साथ गाड़ी में बैठना या किसी कार्यक्रम में एक साथ होना कोई अपराध नहीं है. दरअसल गुरुवार को पुलिस ने इंदौर के विजयनगर में एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया था. इंदौर और थाईलैंड की 10 लड़कियों के साथ 8 लड़के गिरफ्तार किए गए थे.
सेक्स रैकेट के आरोपियों की जारी की थी तस्वीर
पकड़े गए 8 लड़कों में से 3 खंडवा के हैं. ये खांडवा भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी हैं. सेक्स रैकेट मामले में खंडवा के तीन युवकों को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए लड़कों में वरुण यादव, विवेक नामदेव और अशोक सिंगला शामिल थे. बीजेपी की किरकरी होने के बाद पार्टी ने निष्काषित भी कर दिया है. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने पकड़े गए युवकों की मंत्री के साथ फोटो सोशल मीडिया पर जारी किया और तीनों आरोपियों को मंत्री का करीबी भी बताया. उन्होंने मामले को दबाने का भी आरोप भी लगाया.