Indore: इंदौर के शिव मंदिर में किसने रखा था मांस का टुकड़ा? CCTV देख पुलिस हो गई हैरान! खुल गए सारे राज
Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर के एक शिव मंदिर परिसर में मांस का टुकड़ा मिलने से हड़कंप मच गया था. वहीं जब पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पूरे सच्चाई सामने आई.
Indore Latest News: मध्य प्रदेश के इंदौर में बुधवार (19 जून) को एक शिव मंदिर में मांस का टुकड़ा मिलने से हड़कंप मच गया है. हालांकि, सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मांस का टुकड़ा किसी इंसान द्वारा नहीं बल्कि कुत्ते द्वारा यहां लाए गया था. यह घटना बुधवार सुबह स्कीम नंबर 94 में आजाद नगर इलाके में स्थित शिव मंदिर में हुई.
इस घटना की सूचना मिलने पर एसीपी आशीष पटेल और टीआई नीरज मेड़ा ने अपनी टीम के साथ इलाके की घेराबंदी कर मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. जांच के दौरान एक वायरल वीडियो में तीन संदिग्ध युवक बाइक पर सवार होकर मंदिर की ओर जाते दिखाई दिए, जिससे उन्हीं पर शक हुआ. वहीं बाद में टीआई नीरज मेड़ा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज पुरानी है और घटना से संबंधित नहीं है.
इसके बाद एक अन्य सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि एक कुत्ता मांस के टुकड़ों को किसी अन्य स्थान से मंदिर में लाया था. कुत्ते ने मांस के टुकड़ों को कहीं और से उठाया था और उन्हें खाने के लिए मंदिर में ले आया था. बता दें हाल ही में रतलाम जिले के जावरा में इस तरह से घटना घटित हो चुकी है. इसके चलते पुलिस काफी अलर्ट है. विभिन्न तरह से जांच पड़ताल कर इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया नहीं तो एक बार फिर इंदौर का माहौल बिगड़ सकता था. पुलिस ने घटना को लेकर एक सीसीटीवी भी जारी किया, जिसमें एक कुत्ता मंदिर परिसर में मांस खाता हुआ नजर आ रहा है.
स्कूल में बना नॉनवेज
वहीं शाजापुर जिले से भी एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां ग्राम जादमी के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में नॉनवेज बनाया जा रहा था. बकरा ईद के दूसरे दिन शासकीय स्कूल में नॉनवेज पार्टी की तैयारी हो रही थी. यहां पर प्राथमिक स्कूल के अलावा आंगनबाड़ी सेंटर भी है. यहां की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायक शिक्षक ने बताया कि सरपंच ने स्कूल में रहने के लिए कुछ लोगों को परमिशन दिया था. वहीं स्कूल के ग्राउंड में नॉनवेज बना रहे थे.
जबकि सरपंच रतनलाल ने बताया कि मैंने रहने के लिए मौखिक परमिशन दी थी. मुझे नहीं पता वहां खाना बन रहा था. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मंजू शर्मा ने बताया कि यह लोग यहां नॉनवेज बना रहे थे. नॉनवेज के कारण मुझे बैठने में दिक्कत आ रही थी. बच्चे भी थोड़ी देर में घर चले गए. सरपंच ने इन लोगों को रूकने के लिए यह जगह दी थी. वहीं वहां मौजूद मजदूर पीर खां ने बताया कि बकरा ईद थी, तो खाना बना रहे हैं. इस मामले में डीपीसी राजेन्द्र क्षिप्रे ने बताया जांच के पश्चात कार्रवाई की जाएगी.