PMFBY: इंदौर में 'मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' अभियान का शुभारंभ, किसानों के बहाने सीएम शिवराज का कमल नाथ पर हमला
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत पॉलिसी दी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चौहान ने कमलनाथ की सरकार पर किसानों के लिए कुछ नहीं करने का आरोप लगाया.
MP News: इंदौर के ग्राम बूढ़ी बरलाई गांव में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत 'मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' अभियान का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में क्षेत्र के लगभग 20 हजार किसान मौजूद रहे. इस मौके पर विभागीय एवं तकनीकी प्रदर्शनी के साथ-साथ ड्रोन का प्रदर्शन भी किया गया. कार्यक्रम में हितग्राहियों को 'मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' वितरित की गयी और साथ ही चयनित एफपीओ को प्रमाण पत्र भी सौंपे गए. अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में किया गया.
किसानों में फसल बीमा योजना की पॉलिसी का वितरण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हितग्राहियों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत पॉलिसी बांटे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि कुछ दिन पहले किसानों के खाते में 7618 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया. इनमें से 380 करोड़ 54 लाख रुपए इंदौर के किसानों को मिले. देवास जिले के 3 लाख 15 हजार 423 किसानों को 666 करोड़ 68 लाख रुपए वितरित किये गए. मुख्यमंत्री ने कहा कि राशि किसानों के खाते में गई. लेकिन कमल नाथ कह रहे हैं कि किसानों को कुछ नहीं दिया गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में किसानों की सोयाबीन की फसल खराब होने पर हम लोगों ने खेत खेत में जाकर हालात देखे.
MP News: रेस्ट हाउस का 20 रुपए किराया पूर्व MLA को लगता है भारी? विधानसभा अध्यक्ष से की ये मांग
कमलनाथ ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया-शिवराज
खेतों में पहुंचने पर पता चला कि कई किसानों का तो बीमा हुआ ही नहीं था. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व की कमल नाथ सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया. शिवराज ने कहा कि आंसू सिर्फ किसानों की आंखों में नहीं होते उसका दर्द हमारे सीने में भी होता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने अकेले सोयाबीन की फसल क्षति का साढ़े दस हजार करोड़ रुपए किसानों के खाते में डाले हैं. उन्होंने तंज कसते हुए सवाल किया कि क्या कांग्रेस के राज में इतने पैसे मिलते थे. कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, कृषि मंत्री कमल पटेल, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और प्रदेश की संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर भी मौजूद रहे.
Indore: इंदौर में तकनीक और मेहनत के बलबूते किसान ने किया आलू का बंपर उत्पादन, अधिकारी भी हुए हैरान