Indore: फिल्मी हीरो जैसी बॉडी बनाने का था शौक, दुकान मैनेजर ने दे दिया घोड़े का इंजेक्शन, फिर क्या हुआ?
MP News: इंजेक्शन लगाने के बाद तबीयत बिगड़ गई. दिल की धड़कनें बढ़ गई और पेट दर्द होने लगा. दूसरे दिन अस्पताल में युवक को भर्ती होना पड़ा. डॉक्टर इंजेक्शन देखकर हैरान रह गए.
![Indore: फिल्मी हीरो जैसी बॉडी बनाने का था शौक, दुकान मैनेजर ने दे दिया घोड़े का इंजेक्शन, फिर क्या हुआ? Indore shop manager gave injection of animals horse to customer for body side effects ANN Indore: फिल्मी हीरो जैसी बॉडी बनाने का था शौक, दुकान मैनेजर ने दे दिया घोड़े का इंजेक्शन, फिर क्या हुआ?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/30/dd7cbba20b602efd7a200a8df54acfe71680174008349211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indore News: इंदौर में फिल्मी सितारों जैसी बॉडी बनाने के लिए इंजेक्शन लेना एक युवक को भारी पड़ गया. तबियत बिगड़ने के बाद हॉस्पिटल में युवक को भर्ती होना पड़ा. इलाज कर रहे डॉक्टर ने पुष्टि की कि मरीज ने घोड़े का इंजेक्शन इस्तेमाल किया है. जूनी थाना क्षेत्र के दुकान मैनेजर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. डॉक्टर के मुताबिक मरीज की जान भी जा सकती थी. एडिशनल डीसीपी जोन-4 अभिनय विश्वकर्मा के अनुसार मालवीय नगर निवासी राकेश खरे ने शिकायत दर्ज करवाई थी. उसने सपना संगीता रोड स्थित हाईबोर्न न्यूट्रीशियन से प्रोटीन पाउडर और इंजेक्शन लिए थे.
बॉडी बनाने के शौक ने पहुंचाया अस्पताल
आरोप है कि इंजेक्शन लगाने के बाद तबीयत बिगड़ गई. दिल की धड़कनें बढ़ गई और पेट दर्द होने लगा. दूसरे दिन अस्पताल में राकेश खरे को भर्ती होना पड़ा. अस्पताल में डॉक्टर इंजेक्शन देखकर हैरान रह गए. उन्होंने बताया कि इंजेक्शन जानवर और खासकर घोड़ों को लगाया जाता है. मनुष्य की जान को खतरा भी हो सकता था. पुलिस ने मेडिकल हिस्ट्री देखकर बुधवार को दुकान मैनेजर रविंद्र कुमार गौड़ा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. शिकायत के मुताबिक, राकेश तीन वर्षों से प्रोटीन पावडर ले रहा था.
घोड़े का इंजेक्शन लगाने से बिगड़ी तबियत
मार्च में इंस्टाग्राम पर विज्ञापन देखकर हाईबोर्न न्यूट्रीशियन से प्रोटीन खरीदा. मैनेजर रविंद्र ने घटी दरें बताई और साथ में जिम बैग, फिश आइल के कैप्स्यूल, शेकर, पीनट बटर दिए. उसने बेहतर परिणाम के लिए प्री वर्कआउट इंजेक्शन लगाने की सलाह देकर प्रलोभन दिया. झांसे में आकर उसने इंजेक्शन का इस्तेमाल कर लिया. उसके बाद पेट में दर्द हुआ और दस्त होने लगा. दूसरे दिन इंजेक्शन लेने पर तबीयत और ज्यादा खराब हो गई और सांस लेने में भी दिक्कत आने लगी. हालत देखकर परिजन मरीज को हॉस्पिटल गए. अस्पताल में डॉक्टर ने बताया कि कुछ देर होने पर युवक की जान भी जा सकती थी. गौरतलब है कि अच्छी सेहत और अच्छी बॉडी बनने की चाहत में आजकल युवा हाई न्यूट्रीशन, हाई प्रोटीन लेने के साथ दवाई या इंजेक्शन का सेवन करने को तैयार हो जाते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)