MP News: मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में यातायात व्यवस्था जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस विभाग के लिए चुनौती बनी हुई है. इंदौर में वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब ट्रैफिक की समस्या को सुधारने के लिए संयुक्त रूप से मुहिम शुरू की गयी है.


कलेक्टर आशीष सिंह और नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने बताया कि इंदौर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए लगातार कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम यातायात बाधित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गयी.


मच्छी बाजार, कडाव घाट के दोनों तरफ सड़क और फुटपाथ पर अस्थाई अतिक्रमण करने वालों पर शिकंजा कसा गया. अतिक्रमण कर यातायात बाधित करने वालों पर 33,000 का जुर्माना लगाया गया है. जिला प्रशासन की टीम ने भविष्य में अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की भी चेतावनी दी. अतिक्रमण करने पर सामान को जब्त कर लिया जायेगा. कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि व्यापारियों को पहले ही स्पष्ट रूप से हिदायत दे दी गई थी कि सड़क पर अतिक्रमण कर वाहनों की आवाजाही में रुकावट पैदा नहीं करें.




ट्रैफिक की समस्या सुधारने के लिए बड़ा कदम


प्रशासन की सख्त चेतावनी के बावजूद अतिक्रमणकारी मान नहीं रहे थे. कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि बापट चौराहे से ज्ञान सिंह परिहार मार्ग तक अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया गया. यातायात व्यवस्था सुगम बनाने के लिए राजस्व, नगर निगम और पुलिस के अमले ने कार्रवाई करते हुए 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. कार्रवाई के दौरान 35 दुकानदारों को स्पष्ट रूप से चेतावनी भी दी गई. बताया गया नो पार्किंग जोन पर वाहनों को खड़ा न करें.


स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की भी नसीहत की गयी. नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने बताया कि अतिक्रमण के कारण दुर्घटना का भी डर बना रहता है. सड़क के आसपास फुटपाथ पर अतिक्रमण हो जाता है तो ऐसी स्थिति में आम लोगों को पैदल चलना चलना पड़ता है. दुर्घटना की आशंका को देखते हुए अब अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जा रहा है.


ये भी पढ़ें-


दो तस्करों के पास से ड्रग्स और डोडा चूरा जब्त, मंदसौर पुलिस का नशे के खिलाफ बड़ा एक्शन