Indore Shri Yugpurush Dham Case Update: इंदौर में बीते तीन से चार दिनों में एक अनाथ श्री युगपुरुष धाम आश्रम में पांच बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. आश्रम में पांच बच्चों की मौत के बाद कांग्रेस ने प्रदेश की बीतजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
मध्य प्रदेश की बीजेपी अगुवाई वाली मोहन यादव सरकार का घेराव करते हुए इंदौर में कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि उन्हें आशंका है कि आश्रम में बच्चों पर ड्रग ट्रायल किया जाता था. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने हाई लेवल कमेटी बनाने की मांग की है. जिसमें ड्रग ट्रायल के एंगल पर भी जांच की जाए.
इंदौर के युगपुरुष धाम आश्रम में पिछले चार दिनों में पांच बच्चों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है. इन बच्चों की मौत क्यों हुई, यह समझने और जानने के लिए मध्य प्रदेश शासन की ओर से एक कमेटी का गठन किया गया है.
हाई लेवल कमेटी से जांच की मांग
इस मामले की जांच कमेटी ने शुरू कर दी है. कल पूरे दिन इस मामले को लेकर के सियासी पारा हाई रहा है. कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार शासन चलाने में विफल रही है.
उन्होंने कहा मीडिया से बातचीत में इंदौर शहर अध्यक्ष सुरजीत चड्ढा ने कहा की उन्होंने आज आश्रम में बच्चों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना है और दिव्यांग और मानसिक बीमार बच्चों के लिए क्या व्यवस्थाएं की गई है इस बात की जानकारी भी उन्होंने जिम्मेदारों से ली है.
कांग्रेस ने उठाए गंभीर सवाल
सुरजीत चड्ढा ने कहा कि बच्चे क्यों बीमार हुए इसकी जांच पड़ताल भी करनी जरुरी है, उन्हें ऐसी कौन सी दवाइयां दी गई जिसकी वजह से वह रिकवर नहीं कर पाए और मौत के मुंह में समा गए. उन्होंने सवाल किया कि आखिर ऐसा कौन सा कारण था जिसकी वजह से इन बच्चों की मौत हुई?
कांग्रेस ने आशंका जताई है कि बच्चों पर ड्रग ट्रायल किया गया है. इस मामले में प्रदेश सरकार से कांग्रेस ने उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर जांच करने की मांग की है. कांग्रेस ने कहा कि वह इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाएगी.
ये भी पढ़ें: इंदौर में पांच बच्चों की मौत से हड़कंप, सूखे खाद्य-पदार्थों के नमूने लिए गए, पढ़ें जांच से जुड़ी पूरी डिटेल