Siren in Indore: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों को रोकने के लिए राजेंद्र नगर पुलिस ने पुलिस मित्र के माध्यम से क्षेत्र के घरों में सायरन लगाए हैं. सायरन के एक्टिव होने के बाद जो भी इसकी जद में आएगा तो यह बजने लगेगा और उस संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस पकड़ सकेगी. दरअसल इंदौर शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए राजेन्द्र नगर पुलिस ने ये अनोखा तरीका अपनाया है. जिससे की चोरी की घटनाओं पर विराम लगाया जा सके.

 

राजेन्द्र नगर थाना प्रभारी अमृता सोलंकी अपने थाने के स्टाफ के साथ अपने थाना क्षेत्रों की कॉलोनियों में अब रहवासियों के बीच पहुंचकर उनके घरों में ऐसा एक सायरन उपकरण लगवा रही हैं, जिससे कोई भी इस उपकरण के नेटवर्क में आता है तो अलार्म बजेगा और और मोहल्ले में इसकी आवाज जाएगी. कोई भी अंजान व्यक्ति या फिर कोई अपराधी रात के समय में किसी घर में चोरी करने के लिए घुसने का प्रयास करता है तो यह उपकरण अलर्ट हो जाएगा और अलार्म बज जाएगा. इससे घर के लोग जाग सकेंगे और चोरी की घटना को रोकी जा सकेगी.

 

जानें, सायरन की क्या है विशेषता?

 

वहीं राजेन्द्र नगर थाना प्रभारी अमृता सोलंकी के अनुसार शहर में चोरी की वारदात को रोकने के लिए लोगों से सम्पर्क किया गया था. कई कॉलोनियों में 'हमारी सुरक्षा हमारे हाथों' की थीम पर मिले चर्चा के बाद सायरन सिस्टम लगाए गए हैं. जिससे कोई अंजान व्यक्ति घर में दाखिल होगा तो यह सायरन बज उठेगा और पूरे मोहल्ले को अलर्ट कर देगा. इसे कई घरों में लगा दिए गया है. इस उपकरण की विशेषता यह है कि किसी जानवर के आने से यह उसे डिटेक्ट नहीं करता है. अगर कोई व्यक्ति इसकी जद में आया तो तुरंत सायरन बजता है.

 

ये भी पढ़ें-