Indore News: मिनी बॉम्बे कहे जाने वाले इंदौर में युवाओं के बीच नशे का जहर जमकर परोसा जा रहा है. पुलिस की कार्रवाई के बावजूद ड्रग्स तस्करी के धंधे पर लगाम नहीं लग पा रही है. हालांकि, इंदौर में अपराध की रोकथाम के लिए कमिश्नरी व्यवस्था लागू की गई है. बहरहाल, इंदौर क्राइम ब्रांच के ऑपरेशन प्रहार को सफलता मिली है. पुलिस ने तस्कर के कब्जे से 51 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (एमडी ड्रग्स) बरामद किया है. जब्त एमडी ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 5 लाख बताई जा रही है. ड्रग्स जब्त कर आरोपी को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया है.


खतरनाक MD नशे की जद में इंदौर!


पूछताछ में ड्रग्स तस्कर का नाम आशुतोष उर्फ आशु बोरासी पता चला है. क्राइम ब्रांच के डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि लसूड़िया थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की लगातार सूचना मिल रही थी. मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम गठित कर बताए गए होटल में दबिश दी गई. मौके पर मौजूद संदिग्ध शख्स पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस ने घेराबंदी कर शख्स को पकड़ लिया. तलाशी लेने पर आशुतोष के कब्जे से 51 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुआ है.


Ram Navami 2022: रामनवमी पर ओरछा में जलेंगे 10 लाख दीपक, क्या आप जानते हैं ये पौराणिक कथा?


क्राइम ब्रांच के शिकंजे में आया तस्कर


अधिक जानकारी के लिए आशुतोष से पूछताछ चल रही है. आशुतोष ड्रग्स तस्करी करने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही संदेह के आधार पर पकड़ लिया गया. बता दें कि इससे पहले 18 जनवरी 2021 को इंदौर क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स तस्करी का भंडाफोड़ किया था. पुलिस ने 70 किलो एमडी ड्रग्स की खेप बरामद कर 5 तस्करों को गिरफ्तार किया था. नशे के खिलाफ की गई कार्रवाई की कड़ी में करीब 2 दर्जन से ज्यादा की गिरफ्तारी हो चुकी है. 


Indore Crime: झोपड़ी में सो रही थी दो मासूम, बुआ ने लगा दी आग, जिंदा जलने से दोनों की हुई मौत