MP Heatwave: मध्य प्रदेश के इंदौर में नौतपा की भीषण गर्मी इंसानों, पशु पक्षियों और जानवरों पर कहर ढा रही है. हुकुमचंद मिल परिसर के शिव मंदिर में आज झुलसा देने वाली गर्मी से सांप की मौत हो गयी. मंदिर के पुजारी रामदास महाराज ने विधि विधान से सांप का अंतिम संस्कार किया. आपको बता दें कि हुकुमचंद मिल परिसर अब वीरान है. कुछ समय बाद विकास कार्य शुरू करने की योजना है. मिल परिसर को नगर निगम और मध्य प्रदेश गृह निर्माण मंडल संयुक्त रूप से विकसित करेगा.


मिल क्षेत्र की जमीन को ज्यादा से ज्यादा उपयोगी बनाने के लिए मध्य प्रदेश गृह निर्माण मंडल खाका तैयार कर रहा है. फिलहाल बंजर पड़ी जमीन पर जानवरों का बसेरा है. शिव मंदिर के पुजारी विजय रामदास महाराज ने बताया कि कल एक सांप आया था. शायद गर्मी की वजह से बहुत देर बैठा रहा. आज उसने प्राण त्याग दिए. सांप की मौत की खबर से सनसनी फैल गई. बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी मंदिर पहुंच गए.






सांप का मंदिर के पुजारी ने विधि विधान से किया अंतिम संस्कार


पुजारी ने जल और दूध से सांप की देह का अभिषेक किया. अभिषेक के बाद विधि विधान से सांप का अंतिम संस्कार किया गया. हुकुमचंद मिल परिसर के आसपास सांप पाये जाते हैं. इन दिनों तापमान रिकॉर्ड तोड़ रहा है. इंसान से लेकर पशु, पक्षी और जानवर सब परेशान हैं. सूरज की तेज किरणें बेदम कर रही हैं. दोपहर में लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है. तेज धूप और लू के थपेड़ों से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. 


सीएम मोहन यादव के निर्देश पर अवैध माइनिंग के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, 200 से ज्यादा केस दर्ज