Indore News: अपने पिता को जेल से जमानत दिलाने के लिये बेटे ने उठाया ऐसा कदम, अब पुलिस कर रही तलाश
MP News: पिता अवैध मादक पदार्थ के मामले में जेल में बंद है. पुलिस ने पिता को जेल से जमानत पर छुड़वाने के लिए फर्जी दस्तावेज देने वाले बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
![Indore News: अपने पिता को जेल से जमानत दिलाने के लिये बेटे ने उठाया ऐसा कदम, अब पुलिस कर रही तलाश Indore Son took such step to get his father bail from jail now police is searching ANN Indore News: अपने पिता को जेल से जमानत दिलाने के लिये बेटे ने उठाया ऐसा कदम, अब पुलिस कर रही तलाश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/14/e67bd4705bcf67b0c7fb4b55616d8d56_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indore High Court: आपने हमेशा सुना होगा कि पिता अपने बेटे की खुशी के लिए क्या कुछ नहीं करते. पिता हमेशा अपने बच्चों को खुश देखना चाहते हैं. लेकिन मध्य प्रदेश के इन्दौर में एत बेटे ने जेल में बंद अपने पिता की खुशी के लिए अपराध कर बैठा, जिसकी वजह से अब पुलिस बेटे की तलाश कर रही है. इन्दौर में पिता मादक पदार्थ के मामले में जेल में बंद है. उन्हें जेल से बाहर लाने के लिए बेटे ने कोर्ट में जमानत के लिए जाली कागज लगा दिए.
पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया
दरअसल पिता अवैध मादक पदार्थ के मामले में जेल में बंद है. पिता को जेल से जमानत पर छुड़वाने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करने वाले बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
Indore News: EOW के छापे में नगर निगम का दरोगा निकला करोड़पति, एक साथ इतने ठिकानों पर हुई छापामारी
नारकोटिक्स विभाग ने मादक पदार्थ के मामले की थी कर्रवाई
वहीं तुकोगंज थाना प्रभारी कमलेश शर्मा ने बताया कि तुकोगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हाई कोर्ट में नारकोटिक्स विभाग द्वारा की गई कार्यवाही के तहत जेल में बंद कुर्बान नाम के व्यक्ति की जमानत के लिए अपील की गई थी. इस दौरान जेल में बंद आरोपी का बेटा राजा उर्फ इमरान ने पिता की जमानत के लिए दिए दस्तावेजों की कोर्ट द्वारा जांच करने पर पता चला कि दिए गए दस्तावेज पूरी तरह से फर्जी तरीके से बनाए गए हैं. जिसके बाद संबंधित थाने में शिकायत की गई. इस मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में आरोपी राजा उर्फ इमरान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. वहीं मामले में पुलिस आरोपी राजा उर्फ इमरान की तलाश में जुट गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)