छर्रे वाली बंदूक से कई स्ट्रीट डॉग पर किया हमला, एक बेजुबान जानवर की मौत, FIR दर्ज
Indore News: इंदौर में एक शख्स ने आवारा कुत्तों पर छर्रे से गोली चलाई, जिससे एक कुत्ते की मौत हो गई. पशु प्रेमियों ने पुलिस में शिकायत की और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है.
Indore Crime News: मध्य प्रदेश के इंदौर में बेजुबानों के साथ जानवरों जैसी हरकत करने वाले एक व्यक्ति ने मानवता की सारी हदें पार कर दीं. यहां एक युवक ने आवारा कुत्तों पर छर्रे वाली बंदूक चलाकर उनकी जान लेने की कोशिश की. इस वारदात में एक कुत्ते की जान भी चली गई.
इस घटना के बाद इसका सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ और पशु प्रेमियों ने पुलिस से इस मामले की शिकायत की. शिकायत के बाद लसूडिया थाना पुलिस ने पीपल फॉर एनिमल की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ के केस कर लिया है.
इंदौर में बेजुबानों के साथ जानवरों जैसी हरकत करने वाले एक इंसान ने मानवता की सारी हदों को पार कर दिया जहां एक युवक ने कर street dogs पर छर्रे वाली बंदूक चलाकर उनकी जान लेने की कोशिश की इस पूरे घटनाक्रम में एक Dog की मौत हो गई है.@PfaIndore @abplive @comindore pic.twitter.com/n8Q79ZExL8
— Umesh Bhardwaj (ABP NEWS) (@umeshindore) July 29, 2024
वेट क्लीनिक में कराया गया पोस्टमार्टम
जानकारी देते हुए इंदौर 'पीपुल्स फॉर एनिमल' टीम के प्रियांशु जैन ने बताया कि सिंगापुर टाउनशिप का यह पूरा मामला है, जहां पर पंकज बागेश्वर नाम के व्यक्ति ने स्ट्रीट डॉग पर जानलेवा हमला किया है. अक्सर यह व्यक्ति स्थानीय कुत्तों और उनके बच्चों को छर्रे वाली बंदूक से मार कर घायल करता रहा है. बीते शनिवार भी उसने ऐसा ही किया और 1 घंटे में करीब चार कुत्तों पर हमला कर दिया. इससे स्ट्रीट डॉग घायल हो गए और इनमें से एक स्ट्रीट डॉग की मौत भी हो गई.
पीपुल्स फॉर एनिमल की टीम ने मृत डॉग का छावनी स्थित पशु चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाया. यहां के रहने वाले लोगों ने ही प्रियांशु जैन को इस पूरे मामले की जानकारी दी. इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. इधर लसूडिया पुलिस के मुताबिक पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था के अध्यक्ष प्रियांशु ने इस पूरे केस में पुलिस थाने जाकर एफआईआर दर्ज कराई है.