Indore: प्रिंसिपल को जिंदा जलाने के बाद सुसाइड करने पहुंचा था पूर्व छात्र, मार्कशीट न मिलने पर उठाया खौफनाक कदम
MP News: प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा कॉलेज परिसर में लगे बेलपत्र केंपेड से पत्तियां तोड़ रही थी. उसी समय अचानक बाइक से आए कॉलेज के छात्र ने उन पर पेट्रोल डाल कर आग के हवाले कर दिया.
MP Crime News: इंदौर के ग्रामीण इलाके के बीएम फार्मेसी कॉलेज का एक छात्र मार्कशीट नहीं मिलने पर प्रिंसिपल पर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया. पीड़ित प्रिंसीपल की स्थिति गंभीर है, जिसका इलाज जारी है. जानकारी के अनुसार इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र अंतर्गत बीएम फार्मेसी कॉलेज में सोमवार दोपहर करीब 4 बजे प्रिंसपल विमुक्ता शर्मा कॉलेज परिसर में लगे बेलपत्र केंपेड से पत्तियां तोड़ रही थी.
उसी समय अचानक बाइक से आए कॉलेज के छात्र आशुतोष श्रीवास्तव द्वारा प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा पर पेट्रोल डाल कर आग के हवाले कर दिया गया. इसमे छात्र आशुतोष भी मामूली रूप से झुलस गया. घायल प्रिंसिपल को इंदौर के चोइथराम हास्पिटल में गंभीर अवस्था में भर्ती किया गया है.
आरोपी ने की खुदखुशी की कोशिश
ग्रामीण एसपी भगवत सिंह विरदे ने बताया कि कॉलेज की प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा कॉलेज बंद होने के बाद अपने घर जाते वक्त बेलपत्र की पत्तियां तोड़ने के लिए अपनी गाड़ी से उतरी थी. उसी समय आरोपी छात्र द्वारा पेट्रोल डालकर उन्हें जलाया गया. पीड़ित प्रिंसिपल करीब 80 फीसदी तक जल गई है. आरोपी छात्र आशुतोष श्रीवास्तव उम्र करीब 22 वर्ष नागदा निवासी बीएम कॉलेज के फार्मेसी का छात्र है, जो सेवन सेमेस्टर में फैल हो गया था, जिसके बाद सात और आठ दोनों सेमेस्टर की परीक्षा दी. इस एग्जाम का रिजल्ट जुलाई 2022 में आया था, जिसमे वह पास हो गया था, लेकिन उसकी अभी तक मार्कशीट नहीं मिली थी.
इसके पहले कॉलेज के एक प्रोफेसर पटेल पर भी चाकू से हमला हो चुका है. आरोपी छात्र आज भी मार्कशीट की बात करने आया था, इस दौरान उसने इस घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद आरोपी पास के ही तिनक्षा फॉल गया और रेलिंग पर से कूदकर जान देने की कोशिश कर रहा था. जिसे चौकीदार द्वारा देख लेने के बाद पुलिस को सुचना दी गई. पुलिस के आते ही आरोपी कूदकर जान देने की कोशिश करने लगा, जिसे पुलिस जवान ने अपनी सूझबूझ से बचाया. पुलिस ने आरोपी आरोपी छात्र आशुतोष श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: MP News: ऑटो की ओवरलोडिंग पर हाई कोर्ट हुआ सख्त, सरकार अब दिया है ऐसी कार्रवाई का भरोसा