Indore Crime News: देवास से इंदौर पढ़ाई के लिए आए एक छात्र ने पैसों के लिए अपने ही अपहरण की झूठी कहानी रच दी. उसने दोस्तों के साथ मिलकर पिता को अपने साथ हो रही मारपीट का एक झूठा वीडियो भी भेजा था. इसके बाद पिता की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और पूरे मामले का खुलासा हुआ. मामला शहर के विजय नगर थाना क्षेत्र का है.पुलिस ने छात्र और उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है.


पिता ने दर्ज कराई थी शिकायत


पढ़ाई के लिए इंदौर आए एक छात्र ने पैसों के लिए अपने ही अपहरण की झूठी कहानी रच दी. उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पिता को अपने साथ हो रही मारपीट का एक झूठा वीडियो भेजा था. इसके बाद पिता की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और मामले का खुलासा हुआ.इस मामले में पुलिस ने आरोपी और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है. 


मामला शहर के विजयनगर थानाक्षेत्र का है. थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर ने बताया कि फरियादी मुकेश बड़ौतकर ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई कि उनका बेटा आयुष सुबह करीब 7:00 बजे इंदौर कोचिंग जाने का बोलकर निकला था, लेकिन दोपहर 12:00 बजे जब उसका फ़ोन नहीं आया तो पिता ने उसे फोन लगाया गया.फोन पर आयुष ने बताया कि चार-पांच लोगों ने रेडिसन चौराहे के पास से उसे पकड़ लिया और छुड़वाने के लिए 50 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं.उसने कथित अपहरणकर्ताओं द्वारा उसके साथ मारपीट करते हुए पिता को एक वीडियो भी भेजा.


पुलिस ने ऐसे सुलझाया केस


बेटे से यह बात सुनने के बाद पिता ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई और वीडियो दिखाया. पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और वीडियो के आधार पर जांच शुरू की.इस जांच में सामने आया कि छात्र आयुष ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर अपने अपहरण की झूठी कहानी रची थी.छात्रों ने बताया कि उसे पार्टी करने के लिए पैसे चाहिए थे.इसके लिए उसने ऐसा किया.वहीं पुलिस ने छात्र आयुष और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें


MP Elections 2023: नरोत्तम मिश्रा के 'चचा जान' हैं दिग्विजय सिंह? तंज कसते हुए एमपी के गृहमंत्री ने कह दी ये बड़ी बात