Viral video In Indore:  इंदौर में एक बार फिर साइलेंट अटैक से मौत का वीडियो सामने आया है. इस बार कोचिंग क्लास में एक स्टूडेंट की हार्ट अटैक से मौत हो गई. जिसका वीडियो भी सामने आया है.  दरअसल इंदौर के भंवरकुआ क्षेत्र में रहने वाले राजा लोधी नामक युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई.


घटना बुधवार दोपहर की है जब राजा अपनी कोचिंग क्लास में पीएससी की पढ़ाई कर रहा था. उसी समय अचानक सीने में दर्द हुआ और बेहोश हो गया तत्काल कोचिंग में पढ़ाई करने वाले साथी पास के ही हॉस्पिटल लेकर दौड़े जहां डाक्टरों द्वारा राजा को मृत घोषित कर दिया गया. पूरी घटना कोचिंग क्लास में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल भी हो रहा है.



छात्र के साथी ने दी ये जानकारी


वहीं राजा के साथ में रहकर पढ़ाई करने वाले साथी ने बताया कि वह केवल अभी 20 वर्ष का ही था. उसका सपना डिप्टी कलेक्टर बनने का था. अभी बीए फाइनल इयर की पढ़ाई कर रहा था. वह कहता था कि एक बार में ही क्लियर कर लूंगा. सवेरे ही जिम से होकर नाश्ता करने के बाद कोचिंग गया था जहां उसके साथ यह हादसा हो गया. उसे कोई तनाव भी नहीं था.


मामले में क्या कहती है पुलिस?


वहीं भंवरकुआ थाने के जांच अधिकारी राजेश सिंह चंद्रावत का कहना है कि राजीव गांधी चौराहे स्थित आकार IAS कोचिंग इंस्टीट्यूट में सागर जिले का रहने वाला राजा लोधी सर्वानंद नगर में किराए के मकान में रहता था. पीएससी की तैयारी कर रहा था. अचानक उसकी तबियत बिगड़ी थी जिसे कोचिंग संचालक सहित छात्रों द्वारा पास के ही निजी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. जिसका पोस्टमार्टम करवाया गया है. फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.


इसे भी पढ़ें: Rajasthan: अशोक गहलोत और धारीवाल पर हमलावर हुए झाबर सिंह खर्रा, बोले- 'मोम के पुतले लगाना जनता के धन की बर्बादी'