Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में सूबेदार (सब इंस्पेक्टर) के पद पर तैनात महिला अधिकारी ने सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. परिवार वालों के मुताबिक, वह पिछले कुछ महीनों से लगातार डिप्रेशन में चल रही थी. इस घटना से पूरे पुलिस महकमे में खलबली मच गई है.
आजाद नगर थाना प्रभारी नीरज मेढा ने बताया कि साल 2015 बीच की सूबेदार नेहा शर्मा शुक्रवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली थी. इसके बाद वह घर नहीं लौटी. उनकी लाश पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के पीछे बनी सरकारी बिल्डिंग के नीचे से मिली. पुलिस के मुताबिक यह मामला आत्महत्या का है.
काम के बोझ से भी परेशान थी महिला
महिला सब इंस्पेक्टर नेहा शर्मा ने आत्महत्या क्यों की इसका पता नहीं चल पाया है. उनके पति ओम शरण का कहना है कि वह पिछले कुछ महीनो से डिप्रेशन में चल रही थी. महिला अधिकारी काम के बोझ से भी काफी परेशान थी. हालांकि पुलिस विभाग के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है. आजाद नगर थाना प्रभारी का कहना है कि सभी बिंदुओं पर विवेचना चल रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है.
दो मासूम बच्चों को छोड़ गई नेहा शर्मा
नेहा शर्मा के परिजन बताते हैं कि वह काफी शांत और सरल स्वभाव की थी. उनकी 8 माह की बेटी है जबकि 4 साल का बेटा है. दोनों ही नींद से जब उठे तो उन्हें अपनी मां की मौत की खबर मिली. इस घटना के बाद पूरा ही परिवार शोकाकुल है. पुलिस विभाग के आला अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली.
यह भी पढ़ें: शर्मसार हुआ उज्जैन! फुटपाथ पर दिनदहाड़े महिला से रेप, लोग बनाते रहे वीडियो, नहीं की मदद