Indore Latest News: आधुनिकता के इस दौर में जहां स्मार्ट फोन का चलन तेजी से बढ़ रहा है और बच्चे अपनी पढ़ाई के साथ साथ इंटरनेट से जुड़ रहे हैं. जिसके दुष्परिणाम भी सामने आने लगे हैं. मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) के बाणगंगा थाना क्षेत्र (Banganga Police Station) में रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग ने केवल इस बात के चलते आत्महत्या कर ली क्योंकि वह क्लास में फेल हो जाने से डिप्रेशन में आ गई थी. वह 12वीं कक्षा की छात्रा थी. घटना से परिजनों के साथ-साथ इलाके में शोक का माहौल है.


दरअसल इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के टिगरिया बादशाह की रहने वाली नाबालिग ने एक अक्टूबर को जहरीला पदार्थ खा लिया था, तबीयत बिगड़ने पर इलाज के लिए उसे अरविंद हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.


मृतका के दादा शंकरलाल डाबी ने दी ये बड़ी जानकारी


इधर मृतका के दादा शंकरलाल डाबी ने बताया कि कुछ समय पहले मृतका ने 12वीं की एग्जाम दी थी और 12वीं की परीक्षा में कम अंक आने से फेल हो गई थी, जिससे वह डिप्रेशन में आ गई जिसके चलते नाबालिग ने यह खतरनाक कदम उठाया.


वहीं बाणगंगा थाने के जांच अधिकारी सहूनी सर्वेश ने बताया कि मृतका द्वारा कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश की थी जिसके चलते इलाज के दौरान सोमवार सुबह मौत हो गई. परिजन द्वारा बताया गया है कि वह अपनी पढ़ाई के चलते डिप्रेशन में थी जिसकी वजह से उसके द्वारा आत्महत्या की है. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.


इसे भी पढ़ें:


Mahakal Lok: PM मोदी के आगमन के पहले शिवमय हुआ उज्जैन, जोरों पर चल रहीं तैयारियां


Mahakal Corridor: जबलपुर से उज्जैन के लिए रवाना होगा शिव भक्तों का जत्था, कल महाकाल कॉरिडोर का है लोकार्पण