Indore Suicide Case: एमपी (MP) के इंदौर (Indore) में रहकर यूपीएससी (UPSC) की तैयारी कर रही एक छात्रा के शारीरिक शोषण और आत्महत्या के मामले में रीवा नगर निगम (Rewa Municipal Corporation) के आला अधिकारी की गिरफ्तारी हुई है. यह गिरफ्तारी इंदौर पुलिस ने की है, जिसकी पुष्टि रीवा के एडिशनल एसपी शिव वर्मा (Shiv Verma) ने की है. बीते मंगलवार को इंदौर में आत्महत्या करने वाली युवती ने सुसाइड नोट में लिखा था, "माफ कर देना भैया, मैं शायद आपको कभी समझ ही नहीं पाई. न ही आपके सपने को पूरा कर पाई. मेरी सिर्फ इतनी गलती है कि मैंने किसी पर इतना भरोसा कर लिया जो शायद उसके लायक नहीं था."


युवती ने सुसाइड नोट में आगे लिखा था, "मुझे आज अपनी जिंदगी से समझौता करना पड़ रहा है. बस एक बात का हमेशा अफसोस रहेगा कि मैं अपने घरवालों के लिए कुछ नहीं कर पाई. उस व्यक्ति को कभी माफ मत करना, जिसका नाम पुष्कर नाथ पटेल है. मुझे माफ कर देना. पढ़ाने के नाम पर शारीरिक-मानसिक शोषण किया. बोलते थे कि तुमसे शादी करूंगा और जब मैं परेशान हो गई तो छोड़ दिया."


इंदौर में किराए के मकान में रहती थी युवती


इस मामले में शुक्रवार को इंदौर पुलिस रीवा पहुंची. फिर नगर निगम के सहायक संचालक कोष और लेखा पुष्कर नाथ पटेल को गिरफ्तार कर लिया. इंदौर में रहकर पढ़ रही रीवा के शारदापुरी की निवासी छात्रा ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली थी. जानकारी मुताबिक युवती इंदौर के भंवरकुआं क्षेत्र में किराए के मकान में रहती थी. वो अक्टूबर महीन में इंदौर पहुंची थी. यहां यूपीएससी की तैयारी कर रही थी. पुलिस को शुरूआती जांच में मौके से सुसाइड नोट मिला था, जिसकी जांच के बाद पुष्कर नाथ पटेल का नाम सामने आया था.


2013 में मौत हो चुकी है छात्रा के पिता की मौत


इंदौर पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर पुष्कर नाथ पटेल को गिरफ्तार कर ले गई है. युवती ने सुसाइड नोट में शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. इंदौर पुलिस ने मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने और दुष्कर्म का केस दर्ज किया है. छात्रा के पिता की 2013 में मौत हो चुकी है और बड़ा भाई इलाहाबाद में एक आईटी कंपनी में नौकरी करता है. युवती के भाई ने पुलिस को बताया कि सोमवार को बहन से बात हुई थी. उसने 11 जून को दिल्ली जाने की बात कही थी. उसका यहां यूपीएससी का पेपर था. वह करीब तीन सालों से यूपीएससी की तैयारी कर रही थी. उसने रीवा से ही बीटेक किया था.


ये भी पढ़ें-


Jabalpur News: जबलपुर की बेटी रुबीना फ्रांसिस ने फ्रांस में लहराया जीत का परचम, पैरा शूटिंग वर्ल्डकप में जीता गोल्ड मेडल


Bhopal News: देश के 13 शहरों से एयर कनेक्टिविटी से जुड़ेगा भोपाल, जानिए- किन-किन शहरों के लिए मिलेगी फ्लाइट