Indore News: इंदौर में 16वीं मंजिल से कॉलेज छात्रा ने लगाई छलांग, मौत
Indore Suicide: मध्य प्रदेश के इंदौर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां लसूड़िया थाना इलाके में 16वीं मंजिल से एक कॉलेज छात्रा ने छलांग लगा दी है. वह एक हॉस्टल में रहती थी.
MP Suicide: इंदौर की लसूड़िया थाना इलाके की पिनेकल ड्रीम्स टाउनशिप में कॉलेज छात्रा ने सुसाइड कर लिया. स्कीम 54 के एक होस्टल में रहने वाली मुस्कान अग्रवाल यहां किसी परिचित से मिलने आई थी.वह बिल्डिंग के 16 वें फ्लोर पर पहुंची और वहां से छलांग लगा दी.
टीआई तारेश सोनी के मुताबिक, सूचना मिलते ही पुलिस की टीम वहां पहुंची. लोगों से पूछताछ के बाद जानकारी लगी कि मुस्कान जुलवानिया के पास कोठी गांव की रहने वाली थी. वह इन्दौर के प्रेस्टिज कॉलेज में थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रही थी.
पुलिस उपायुक्त ने दी ये जानकारी
इंदौर में 16 मंजिला निर्माणाधीन इमारत की छत से कथित तौर पर छलांग लगाकर 22 वर्षीय बीबीए छात्रा ने खुदकुशी कर ली. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि मुस्कान अग्रवाल (22) ने लसूड़िया थाना क्षेत्र में 16 मंजिला एक निर्माणाधीन इमारत की छत से कथित तौर पर छलांग लगाई और नीचे गिरते ही उसने दम तोड़ दिया.
उन्होंने बताया,‘‘हमें अब तक मुस्कान का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पहली नजर में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है.’’डीसीपी ने बताया कि पुलिस को 16 मंजिला इमारत की छत पर मुस्कान का चश्मा और मोबाइल फोन मिला है.
उन्होंने बताया कि मुस्कान बड़वानी जिले की रहने वाली थी और इंदौर के एक निजी महाविद्यालय से बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) की पढ़ाई कर रही थी. विश्वकर्मा ने बताया कि बीबीए छात्रा की मौत की अलग-अलग पहलुओं पर जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: WATCH: नहीं मिली एंबुलेंस, पत्नी को कंधे पर लादकर अस्पताल पहुंचा पति, वीडियो वायरल