Indore: सुरक्षा एजेंसी को मिला सनसनीखेज इनपुट, ISI से जुड़े संदिग्ध सरफराज के तार, बोलता है फर्राटेदार मंदारिन भाषा
MP News: संदिग्ध के पासपोर्ट पर चाइना और हांगकांग की कई एंट्री मिली है जिसके आधार पर पूछताछ की जा रही है. संदिग्ध की चौथी शादी जिस चाइनीस महिला से हुई थी, उसके साथ वाद-विवाद हुआ था.
MP Crime News: राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी से मिले इनपुट के बाद एक बार फिर इंदौर शहर पर पूरे देश की सुरक्षा एजेंसियों की नजर ठहर गई है. सुरक्षा एजेंसी को मिले एक मेल ने एक बार फिर सनसनी फैला दी. इस मेल के माध्यम से पुलिस को संदिग्ध सरफराज मेनन को ISI संगठन से जुड़े होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद संदिग्ध सरफराज को हिरासत में लेकर एनआईए, इंटेलिजेंस, आईबी और एटीएस पूछताछ में जुट चुकी है.
इंटेलिजेंस डीसीपी रजत सकलेचा के अनुसार इंदौर पुलिस को मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम और एनआईए से इनपुट मिला था कि संदिग्ध सरफराज मेनन निवासी चंदन नगर ग्रीन पार्क आईएसआई और संदिग्ध रूप से आतंकवादी है. इसकी सूचना के आधार पर इंदौर इंटेलिजेंस द्वारा पूछताछ की गई. संदिग्ध के सभी दस्तावेज खंगाले गए हैं. उसी के आधार पर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.
12 साल हांगकांग और चाइना में रहा
इंटेलिजेंस डीसीपी इंटेलिजेंस रजत सकलेचा का कहना है कि वह एक संदिग्ध व्यक्ति हो सकता है. किसी आतंकवादी संगठन से जुड़ा हुआ हो सकता है. इसके सिवाय अब तक कोई बिंदु नहीं मिला है. हालांकि पासपोर्ट में चाइना और हांगकांग की कई एंट्री मिली है जिसके आधार पर पूछताछ की जा रही है. वहीं पुलिस अब पासपोर्ट कार्यालय से जानकारी निकाल रही है कि पुराने पासपोर्ट के आधार पर संदिग्ध सरफराज कहीं कोई और देश भी जा चुका है या नहीं. साथ ही पुलिस अब यह भी जांच करेगी कि हांगकांग और चाइना में जिस जगह पर वह रुका था और जो काम कर रहा था उसमें कितनी सत्यता है.
साथ ही डीसीपी रजत सकलेचा के मुताबिक संदिग्ध सरफराज 12 साल हांगकांग और चाइना में रहा है, लेकिन बीच-बीच में भारत आता रहा है. पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि सरफराज चाइनीस, हिंदी और इंग्लिश भाषा जनता है, लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि सरफराज केवल पाचवीं तक ही पढ़ा हुआ है.
2018 में एक बार भारत आया था
डीसीपी रजत सकलेचा के मुताबिक पूछताछ में सरफराज ने बताया कि उसकी चौथी शादी जिस चाइनीस महिला से हुई थी उसके साथ वाद-विवाद हुआ था. जिसके बाद वकील द्वारा यह गलत जानकारी उसके खिलाफ दी गई, हालांकि पुलिस ने इस मामले में भी गंभीरता जताते हुए जांच में लिए जाने की बात कही है. वहीं सकलेचा ने बताया कि संदिग्ध के परिवार के कुछ लोग कुवैत में रहते हैं, लेकिन बाकी के परिवार की जानकारी भारत में ही रहने की मिली है. संदिग्ध ने हांगकांग और चाइना के कई ऐसे रेस्टोरेंट के नाम बताये हैं जहां पर वह काम करता रहा है.
पुलिस के मुताबिक अभी तक जांच में संदिग्ध सरफराज 2018 में एक बार भारत आया था. तब रेस्टोरेंट और मोबाइल का कुछ काम किया था. इसके अलावा सरफराज ने ऑयल, कपड़ों और दवाइयों का बिजनेस अब तक करता रहा है. फिलहाल अभी उसके एक मेडिकल पर कर्मचारी के रूप में काम करने की बात सामने आई है. पुलिस अब जांच कर रही है कि शिकायत का यह सनसनीखेज मेल आखिर कहां से आया है. जिसे लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा संदिग्ध सरफराज से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Vande Bharat Train: अप्रैल में दौड़ेगी MP की पहली हाई स्पीड 'वंदे भारत', जबलपुर-भोपाल-इंदौर का सफर होगा दिलचस्प