MP Indore Suicide Case: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में टीसीएस कंपनी की प्रोजेक्ट मैनेजर ने सोमवार (24 जून) को बीएमसी हाइट्स बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दे दी. अब दो दिन बाद इस हादसे का खुलासा वहां काम करने वाले सुरक्षाकर्मी ने किया है. पुलिस पूछताछ में सुरक्षाकर्मी ने बताया कि सुरभि जैन सोमवार दोपहर करीब 12.30 बजे आईं और दोपहर 2.30 बजे तक नीचे परिसर में ही टहलती रहीं. इस दौरान उससे पूछा भी गया कि आखिर वह यहां क्या कर रही हैं? इसपर सुरभि ने कहा कि वह यहां फ्लैट किराए पर लेने आई हैं और ब्रोकर का इंतजार कर रही हैं. 


इससे पहले उन्होंने एक अपार्टमेंट में जाकर ऊपर जाने का रास्ता देखा, लेकिन वहां गार्ड तैनात था. इस वजह से वह उस अपार्टमेंट में नहीं गईं. जबकि तीसरे अपार्टमेंट में कोई सुरक्षाकर्मी नहीं था इस वजह से उन्हें मौका मिल गया और उन्होंने ऊपर जाकर आठवीं मंजिल से छलांग लगा दी. बताया जा रहा है कि सुरभि ने सुसाइड से पहले उसने अपने पिता को "आई एम सॉरी" का मैसेज भेजा था.


डिप्रेशन में थी महिला
हादसे के बाद लड़की फोन आठवीं मंजिल से बरामद किया गया, लेकिन वहां से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ था, इसलिए उसकी आत्महत्या का सही कारण अभी पता नहीं चल सका है. बताया जा रहा है कि कुछ साल पहले उसकी शादी हो हुई थी, जिससे वह परेशान थी. प्राथमिक जांच में पता चला है कि वह टीसीएस में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत थी. वह सुबह करीब 11 बजे अपने ऑफिस के लिए निकली थी, फिर वह अपना बैग ऑफिस में छोड़कर बीसीएम हाइट्स पहुंची, जहां उसने अपनी कार पार्किंग में खड़ी की और आठवीं मंजिल पर पहुंची और वहां से छलांग लगा दी.


लड़की ने हादसे से पहले अपने गहने अपने पिता को दे दिए थे. वह डिप्रेशन में होने की वजह से परेशान थी. सुरभि की शादी 2015 में हुई थी. वहीं शादी के 15 दिन बाद ही वह अपने पति से अलग हो गई थी. एक साल बाद उसका तलाक हो गया, तब से वह खुश नहीं थी. सुरभि अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी. मां के निधन के बाद वह अपने पिता के साथ रह रही थी. उसके पिता भिलाई में स्टील प्लांट से रिटायर हुए हैं. 




प्रदीप मिश्रा को संत समाज ने दिया तीन दिनों का अल्टीमेटम, माफी मांगें वरना मंदिरों में प्रवेश बंद