Indore News: पेपर देने जा रही टीचर की मौत, मौके से भाग निकला संग जा रहा देवर, जानें क्या हुआ?
Indore News: इंदौर में परीक्षा देने स्कूल जा रही 44 वर्षीय महिला शिक्षिका की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई, घटना के बाद मौके पर मौजूद उसका देवर भाग निकला
Indore News: इंदौर में रविवार को राऊ थाना क्षेत्र में परीक्षा देने स्कूल जा रही 44 वर्षीय महिला शिक्षिका की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई, घटना के बाद मौके पर मौजूद उसका देवर भाग निकला. यह घटना सुबह करीब 8:30 बजे राऊ सर्किल के पास बाईपास रोड पर हुई.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि मृतक का शव ट्रक के पहियों के बीच फंस गया. पुलिस ने शव को अर्थमूवर की मदद से निकालने में करीब आधे घंटे का समय लगा.शव को निकालने के लिए ट्रक को ऊपर की ओर धकेलना पड़ा. पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान झाबुआ निवासी जयश्री पाटिल के रूप में हुई है.
पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर
परिजनों ने बताया कि वह शिक्षिका थी और सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रही थी वह एक स्कूल में नौकरी की परीक्षा देने शहर आई थी और शनिवार को पिगडंबर में अपनी बहन के घर रुकी थी. रविवार की सुबह वह अपने जीजा उमेश देशले के साथ डीपीएस स्कूल जा रही थी और राऊ सर्किल पार कर रही थी. अचानक पीछे से एक ट्रक आया और उन्हें टक्कर मार दी.
बाइक सवार सड़क के बाईं ओर गिर गया और बाल-बाल बच गया, जबकि राजश्री दाईं ओर गिर गई और ट्रक के पहियों के नीचे फंस गई. उसका पति और एक बेटा है.पुलिस ने दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए मामले की जांच शुरू की और ट्रक को जब्त कर लिया. वहीं दुसरी ओर एक ऐसा ही मामला भंवरकुआं थाना से आया हैं.
घायल बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान मौत
भंवरकुआं थाना क्षेत्र में कार की टक्कर से घायल 65 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना 4 जुलाई को हुई और रविवार की सुबह इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई .पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान राहुल गांधी नगर निवासी कला बाई के रूप में हुई है.
उसकी पोती पूजा ने बताया कि कला बाई अपने मालिक से मिलने अस्पताल जा रही थी. वह सड़क पार कर रही थी, तभी तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी.उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन दिन तक संघर्ष करने के बाद उसकी मौत हो गई. घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें: DAVV में फोटोग्राफी, इनकम टैक्स और कंप्यूटर सहित 6 कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन जारी, जानें पूरी डिटेल