CM Shivraj Singh Chouhan on Indore Temple Collapse: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह इंदौर मंदिर हादसे में घायलों का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे. इसके बाद घटनास्थल पर गए और मौके का मुआयना किया. साथ ही, घटनास्थल पर चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का भी निरीक्षण किया.
शुक्रवार, 31 मार्च को इंदौर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीधे एयरपोर्ट से भंवर कुआ स्थित एप्पल हॉस्पिटल पहुंचे, जहां बीते दिन बिलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुए हादसे के घायलों से मिले और उनसे बात की. इस दौरान सीएम शिवराज ने घायलों के उचित इलाज का आश्वासन दिया. फिर सीएम घटना स्थल पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया और आर्मी के कप्तान से बात की.
सभी घायलों का होगा नि:शुल्क इलाज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह घटना काफी दुखद है. मैं पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन के संपर्क में था. अभी एक व्यक्ति मिसिंग है, जिसे तलाशने का काम किया जा रहा है. प्राथमिकता है कि जो मिसिंग है, उसे जल्द से जल्द निकाला जाए. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. सरकार पूरा नि:शुल्क इलाज कराएगी. राज्य सरकार ने भी मुआवजे का एलान किया है. पीड़ितों के इलाज के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उन्होंने यह निर्देश जारी किया है कि पूरे प्रदेश में जहां भी ऐसे कुएं या बावड़ी हैं, जो ढक दिए गए हैं, उन सबकी जांच की जाए, ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो सके. जो बोरवेल ऐसे होते हैं, उनके भी जांच के निर्देश दिए हैं. अभी प्राथमिकता है कि जो साथी मिसिंग है, उनको ढूंढ लिया जाए.
जल्द पूरा किया जाएगा रेस्क्यू ऑपरेशन
वहीं, जब सीएम शिवराज से पूछा गया कि यह रेस्क्यू ऑपरेशन कब तक चलेगा, तो उन्होंने जवाब दिया कि इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.
घटनास्थल और अस्पताल में सीएम शिवराज का विरोध
इधर, जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर स्थित एप्पल हॉस्पिटल पहुंचे, तो वहां नाराज लोगों ने जमकर सीएम का विरोध किया और इस दर्दनाक हादसे पर अपना आक्रोश जताया. वहीं, घटनास्थल पर भी वहां मौजूद लोगों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का विरोध किया और सीएम से सवाल किया कि अवैध अतिक्रमण को कब हटवाया जाएगा? 40 लोगों की मौत का जिम्मेदार है कौन है? सीएम ने जवाब नहीं दिया और घटनास्थल से रवाना हो गए.
यह भी पढे़ं: Rahul Gandhi News: भोपाल में कांग्रेस नेताओं ने बदली घर की नेम प्लेट, लिखा- 'मेरा घर राहुल का घर'