Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी (Ram Navami 2023) के दिन एक बड़ा हादसा हो गया. मंदिर के बावड़ी की छत धंसने की वजह से 36 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. हादसे के बाद के हालात का जायजा लेने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने इंदौर पहुंचे. वहां उन्हें लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. मध्य प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिवार को पांच-पांच लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. आइए जानते हैं कि इस मामले में अब तक क्या क्या हुआ...


इंदौर हादसे में कितने लोगों की मौत हुई


आइए जानते हैं कि मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में हुए इस हादसे में अबतक क्या-क्या हुआ है.



  • गुरुवार को राम नवमी पर इस मंदिर में पूजा की जा रही थी. सुबह करीब 11 बजे हवन शुरू हुआ. मंदिर परिसर के अंदर बावड़ी की छत पर 60 से ज्यादा लोग बैठे थे.दोपहर करीब सवा बारह बजे यह छत गिर गई. इससे सभी लोग 60 फीट गहरी बावड़ी में जा गिरे. 

  • हादसे के बाद स्थानीय पुलिस ने राहत और बचाव का कार्य शुरू किया. बाद में एनडीआरएफ और सेना के जवानों ने भी मोर्चा संभाला.

  • इस हादसे में अब तक 36 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है. लापता आखिरी शख्स का शव भी बरामद हो गया है. राहत और बचाव में लगी टीमों ने 18 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला.

  • घटना के समय 54 लोग थे बावड़ी की छत पर बैठे थे. घटनास्थल पर चलाए जा रहे राहत और बचाव के काम में  140 लोगों की टीम लगी हुई है. 

  • पुलिस ने इस मामले में मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सेवाराम गालानी और सचिव के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया है.इंदौर पुलिस के कमिश्नर मकरंद देउसकर ने इसकी पुष्टि की है. 

  • इस हादसे को देखते हुए भोपाल में बीजेपी ने पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत कार्यक्रम स्थगित कर दिया है. रोड शो भी आयोजित नहीं किया जाएगा. 

  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को अस्पताल पहुंचकर घटना में घायल हुए लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी ली. इस दौरान उन्हें कुछ लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा.

  • मध्य प्रदेश सरकार ने इस घटना की न्यायिक जांच के निर्देश दिए गए हैं.

  • सरकार ने पूरे मध्य प्रदेश में अब इस तरह के जो भी खुले स्थान हैं उनको लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं. 


ये भी पढ़ें


MP Politics: ग्वालियर चंबल में ताकत झोंक रहे 'राजा-महाराजा', दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया में से कौन भारी?