Madhya Pradesh News: लूट और चोरी का आरोपित पुलिस को चकमा देकर फरार, लापरवाही बरतने के आरोप में दो सिपाही निलंबित
इंदौर: जेल ले जाते समय आरोपित राहुल राजेश सिकरवार पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी से हाथ निकालकर फरार हो गया
Madhya Pradesh News: इंदौर में लूट और चोरी का एक आरोपित पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. लापरवाही करने पर जोन-4 के डीसीपी ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इंदिरानगर निवासी आरोपित राहुल राजेश सिकरवार को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था. मंगलवार दोपहर राहुल को पांच अन्य आरोपितों के साथ कोर्ट में पेश किया गया था. जेल वारंट बने के बाद सिपाई अभिषेक और राहुल खोड़े आरोपित को जेल में दाखिल करने के लिए लेकर जा रहे थे. इसी बीच डीआरपी चौराहे पर राहुल हथकड़ी से हाथ निकालकर फरार हो गया. एडिशनल डीसीपी प्रशांत चौबे के मुताबिक आरोपित के खिलाफ एमजी रोड थाने में केस दर्ज किया गया है. दोनों सिपाही अभिषेक व राहुल खोड़े को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.
मामूली धक्का मुक्की पर युवक की हत्या
एक अन्य मामले में मध्य प्रदेश के आजाद नगर थाना क्षेत्र में एक बारात के दौरान डांस करते समय मामूली सी धक्का मुक्की की बात पर दो बारातियों ने एक अन्य बाराती पर चाकू से वार कर दिए. इस घटना में युवक की मौत हो गई वहीं आरोपी मौके से फरार हो गए.
क्या था मामला
बता दें कि हत्या की यह वारदात इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के मूसाखेड़ी इलाके की है. जहां रोशन चौहान नामक दूल्हे की बारात सोमवार रात को निकाली जा रही थी. इस दौरान रोशन के सभी दोस्त डांस करते हुए खुशियां मना रहे थे. लेकिन सोनू यादव और सुमित राठौर के बीच डांस करते वक्त मामूली सी धक्का मुक्की हो गई. जिसके बाद सुमित राठौर और उसके एक साथी ने सोनू यादव पर ताबड़तोड़ चाकू से चार से ज्यादा वार कर दिए. वहीं लहूलूहान सोनू को उसके अन्य दोस्त तुरंत हॉस्पिटल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें:
मध्य प्रदेश की मदद से चलती है दिल्ली की लाइफलाइन कही जाने वाली मेट्रो, जानें- चौंकाने वाला फैक्ट
Indore News: मालेगांव बम धमाकों का इंदौर निवासी गवाह कर रहा अपनी सुरक्षा की मांग, बताया जान को खतरा