Indore: बारिश में लगी पर्यटकों की कतार, हैरिटेज ट्रेन के जुलाई में शुरू होने के नहीं दिख रहे आसार
Indore News: पर्यटक पातालपानी कालाकुंड के बीच में हेरिटेज ट्रेन शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इस साल हेरिटेज ट्रेन का संचालन जुलाई शुरू होने की उम्मीद बेहद कम नजर आती है.
Heritrage Train Indore: इंदौर (Indore) और आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश हो रही है. नतीजतन अब यहां हरियाली दिखने लगी है. नदी नालों में भी कलकल जल बहने लगा है. इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में मौजूद पर्यटक स्थलों पर भी बारिश से रौनक बढ़ गई है. यहां अब पर्यटक घूमने पहुंचने लगे हैं. ऐसे में अब पातालपानी से कालाकुंड के लिए चलने वाली हैरिटेज ट्रेन का लोगों को बेसब्री से इंतजार है.
लोग चाहते हैं कि ये ट्रेन जल्द से जल्द शुरू हो ताकि लोगों को बेहतर और सुगम तरीके से रेलयात्रा करने का अवसर प्राप्त हो सके, लेकिन फिलहाल तो ऐसे आसार नजर नहीं आ रहे हैं. दरअसल, इंदौर और आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश हुई है. बारिश होने से यहां के जो पर्यटक स्थल हैं, वहां पर लोगों का पहुंचना शुरू हो चुका है. इंदौर के आसपास बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने से यहां की रौनक बढ़ जाती है. साथ ही यहां के व्यापार में भी बढ़ोतरी होती है.
पर्यटकों को हेरिटेज ट्रेन शुरू होने का बेसब्री से इंतजार
इंदौर में पातालपानी और चोरल के आसपास के क्षेत्रों में काफी झरने हैं. इन झरनों में पानी आ चुका है. बारिश के दिनों में इंदौर के तकरीबन 40 किलोमीटर के क्षेत्र में अच्छी बारिश देखने को मिलती है. इस बारिश से नदी और तालाब लबालब भर जाते हैं. वहीं इंदौर से महू की ओर यदि चले तो पातालपानी झरना बेहद सुंदर दिखता है. वहीं पर्यटक पातालपानी कालाकुंड के बीच में हेरिटेज ट्रेन शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इस साल हेरिटेज ट्रेन का संचालन जुलाई शुरू होने की उम्मीद बेहद कम नजर आती है. कहने को पूरा एक महीना तैयारी के लिए है, लेकिन पहली बार ये ट्रेन महू के बजाए पातालपानी से चलनी है.
अभी तक नहीं की गई ट्रेन की मेंटेनेंस सुविधा
वहीं रतलाम रेल मंडल ट्रेन की मेंटेनेंस सुविधा अभी तक यहां पर नहीं जुटाई जा सकी है, जिसकी वजह से इस ट्रेन को जुलाई में चलाना मुश्किल लगता है. महू ओंकारेश्वर रोड सेक्शन कन्वर्जन के लिए बंद होने के बाद यह उम्मीद जाग गई थी कि अब जुलाई तक रेलवे प्रबंधन हेरिटेज ट्रेन शुरू कर देगा. इस ट्रेन का रेक भी पातालपानी पहुंच चुका है, जो महू से आया है. इधर, मेंटेनेंस के लिए अब तक न तो पातालपानी में फिट लाइन बिछाई गई है और न ही मेंटेनेंस से जुड़े कई दूसरी सुविधाएं जुटाई गई हैं. ये सारा काम एक महीने भर होना मुश्किल नजर आता है. हेरिटेज ट्रेन और इंजन का परीक्षण भी बाकी है. वहीं ट्रेन की जांच करना भी शेष है.
बारिश में बढ़ सकती है परेशानी
इसके अलावा अब महू से रेलवे स्टाफ को पातालपानी के लिए भेजना होगा. सबसे बड़ी बात यह है कि पातालपानी स्टेशन के आसपास एप्रोच रोड और टूरिस्ट के लिए अन्य सुविधाएं भी जुटाई जाएंगी. यदि अधिकारी चाहते तो फरवरी में सेक्शन काम बंद हो गया था उसके बाद यह काम शुरू हो सकता था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. बारिश के सीजन में ये काम और भी मुश्किल होगा क्योंकि लगातार होने वाली बारिश परेशान कर सकती है.
वहीं जनसम्पर्क अधिकारी, पश्चिम रेल मंडल इंदौर, खेमराज मीणा का कहना है कि रेलवे पातालपानी स्टेशन पर व्यवस्थाएं जुटाने में लगा है. वहां थोड़ा काम ही बाकी रह गया है जिसे अगस्त के पहले पूरा कर लिया जाएगा. पिछले वर्ष भी इसी समय अवधि में ट्रेन चलाई गई थी. इस बार भी जल्द ही ट्रेन पर्यटकों के लिए सुलभ होगी.
MP Politics: UCC पर पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर कमलनाथ ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?