MP News: मध्य प्रदेश के सबसे आधुनिक शहरों की फेहरिस्त में नंबर एक पर शुमार इंदौर को एक ओर जहां नगर निगम द्वारा तेजी से विकसित कर सजाया और संवारा जा रहा है. वहीं दूसरी ओर जहां बदलाव हो चुके हैं वहां की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के प्रयास भी निगम द्वारा किये जा रहे हैं. यही वजह है कि नगर निगम के अलग-अलग विभागों के प्रभारी और अधिकारी लगातार शहर के अलग-अलग हिस्सों का निरीक्षण कर रहे हैं ताकि व्यवस्था पहले से भी ज्यादा बेहतर हो सके.


बस स्टैंड पर जल्द शुरू होगा फूड जोन


इसी के चलते शनिवार को नगर निगम के राजस्व प्रभारी निरंजन सिंह चौहान (गुड्डू) और अपर आयुक्त भव्या मित्तल ने सरवटे बस स्टैंड का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. दौरे के दौरान राजस्व विभाग के प्रभारी को कई शिकायतें भी मिलीं, जिसे लेकर उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों के विशेष दिशा-निर्देश देकर उनका निराकरण जल्द करने की बात कही. वहीं राजस्व विभाग के प्रभारी निरंजन सिंह चौहान (गुड्डू) और अपर आयुक्त भव्या मित्तल के दौरे के बाद इंदौर के सरवटे बस स्टैंड को एक नई सौगात मिलने जा रही है.


कायाकल्प के बाद सरवटे बस स्टैंड पर अब तक फूड जोन बंद है. लिहाजा, जल्द निगम टेंडर जारी कर फूड जोन शुरू करेगा. जिसके शुरू हो जाने के बाद यात्रियों को बस स्टैंड के अंदर ही खाने-पीने की चीजें मिल सकेंगी. इसके अलावा बस स्टैंड पर वाटर कूलर भी लगाए जाएंगे ताकि बस स्टैंड परिसर में ही यात्रियों साफ और स्वच्छ पीने का पानी मिल सके.


MP Crime: इंदौर में कॉलेज जाते समय मिला नाबालिग को एक्टिवा पर खत, 'सावधान! मेरी नहीं हो सकी तो...'


बस स्टैंड पर अवैध पार्किंग की बात आई सामने


इधर दौरे के दौरान ये शिकायत भी सामने आई है कि बस स्टैंड के आस-पास बने होटल और दुकानों में आने वाले लोग बस स्टैंड पर ही वाहन पार्किंग करते हैं जिसे लेकर राजस्व प्रभारी निरंजन सिंह चौहान ने तत्काल ऐसे वाहनों की पार्किंग पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए और कहा कि अब से बस स्टैंड पर आए यात्री और कर्मचारी ही वाहन पार्किंग का उपयोग करेंगे. वही पार्किंग के संबंध में होटल संचालकों पर सख्ती के निर्देश भी राजस्व प्रभारी ने दिए. इसके अलावा बस स्टैंड के बाहर कई बस संचालकों द्वारा बसें खड़ी कर वहीं से यात्रियों को बिठाया जाता है जिससे बस स्टैंड परिसर के अंदर और बाहर जाम की स्थिति बन जाती है. इस शिकायत के मिलने पर राजस्व प्रभारी ने सख्ती से ऐसे बस संचालकों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये है.


निरीक्षण के दौरान नाराज दिखे


निरीक्षण के दौरान ये भी बात सामने आई कि बसों में सवारियों को भरने की होड़ के चलते निर्मम स्थिति बन रही है और एजेंटों द्वारा सवारियों पर बसों में बैठने का दबाव बनाया जा रहा है जिसे लेकर भी निर्देश दिए गए है कि बस स्टैंड पर टिकिट काउंटर से टिकिट लेकर यात्री अपनी इच्छा से बसों में सफर करें. ये सुनिश्चित करने के साथ बाहरी एजेंटों पर पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए ताकि बस स्टैंड का माहौल अच्छा बना रहे और दूर दराज के शहरों में इंदौर को लेकर गलत संदेश न जाये. फिलहाल, व्यवस्थाओं के निरीक्षण के दौरान कई बार राजस्व प्रभारी नाराज दिखाई दिए तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने ये भी साफ किया कि जल्द ही सरवटे बस स्टैंड को फूड जोन की सौगात मिलेगी जिससे यात्रियों को सुविधा होगी.


Indore News: नर्मदा नदी पर बांधों के बनने से ‘महाशीर’ मछली के अस्तित्व पर खतरा, अगले महीने से चलेगा अभियान