Indore News: इंदौर में फिरौती की रकम नहीं देने पर होटल को बम से उड़ाने की दी धमकी, आरोपी गिरफ्तार
Indore Police: इंदौर में बायपास स्थित होटल से 25 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई और राशि ना देने पर होटल को बम से उड़ाने की बात कही गई. पुलिस आरोपियों को बिहार के पूर्वी चंपारण से गिरफ्तार किया.
MP Cyber Crime: इंदौर में बायपास स्थित एजेंडा होटल के नंबर पर एक अगस्त को टैक्स मैसेज आया था. जिसमें 25 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई और राशि ना देने पर होटल को बम से उड़ाने की बात कही गई. एसएमएस मिलने के बाद घबराए होटल के मालिक ने पुलिस से संपर्क किया जिस पर पुलिस ने मैसेज के नंबर से आधार पर जांच शुरू की और आरोपियों की लोकेशन जानने का प्रयास किया. जांच में सामने आया कि नंबर की लोकेशन बिहार के पूर्वी चंपारण की है जिस पर इंदौर पुलिस टीम बनाकर आरोपियों को पकड़ने बिहार पहुंची. पुलिस ने मुख्य आरोपी के दो साथियों को गिरफ्त में लिया है. जबकि मुख्य आरोपी को पंजाब पुलिस किसी अन्य मामले में गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है.
ऐसे बनाया प्लान
इस मामले में ग्रामीण एसपी भगवत सिंह बिरदे ने बताया कि पुलिस टीम ने सराहनीय काम करते हुए घटना से जुड़े दो आरोपियों को बिहार के पूर्वी चंपारण के मोतिहारी के पास के एक गांव से गिरफ्तार किया है. जबकि मुख्य आरोपी प्रिंस को पंजाब पुलिस गिरफ्तार कर ले गई है. घटना को अंजाम देने वाला आरोपी इतना शातिर है कि उसने पहले अपने एक साथी अजर दीप को 5000 रुपये देकर उससे बैंक अकाउंट ओपन करवाया और अजर दीप की मौसी के लड़के के नाम से सिम लेकर धमकी भरे मैसेज और बातचीत करता रहा.
पंजाब में भी कर चुका फिरौती की मांग
जांच में सामने आया ही की मुख्य आरोपी पहले साइबर का ही काम करता था जहां से उसे इस प्रकार फिरौती वसूलने का प्लान दिमाग में आया और उसने इस प्रकार से धमकियां देना शुरू कर दी. पहले भी इसी तरह उसने पंजाब में 23 करोड़ रुपए की फिरौती के लिए फोन लगाया था जिस मामले में पंजाब पुलिस उसे बिहार से गिरफ्तार करके अपने साथ ले गई है. कुछ दिनों में आरोपी की फॉर्मल गिरफ्तारी ली जाएगी. इंदौर शहर में ऐसा पहली बार हुआ है जब फिरौती के लिए किसी होटल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई हो. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.
Jabalpur News: पूर्व CM कमलनाथ ने बीजेपी पर जमकर बोला हमला, कहा- नोटों के दम पर वोट खरीद रही है BJP