Indore News: इंदौर के नजदीक खुडैल थाना इलाके के एक तालाब में डूबने से तीन बच्चों ने दम तोड़ दिया है. ये तीनों बच्चे तालाब के पास एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई करते थे. ग्रामीणों ने कहा कि तीनों बच्चे बिना बताए तालाब नहाने चले गए थे और बारिश तेज होने की वजह से जलस्तर पहले से बढ़ा हुआ था. बच्चों को इस बात का आभास नहीं हुआ कि पानी गहरा है और वह तालाब में उतर गए. इसके बाद ये बच्चे बाहर नहीं निकल सके.


वहीं, जब काफी देर तक बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने बच्चों की खोजबीन शुरू की. जब बच्चों को खोजा गया तो उन तीनों के कपड़े तालाब के किनारे पड़े मिले. घटना की आशंका से ग्रामीणों ने बच्चों की खोजबीन तेज की. वहीं, पुलिस ने तालाब से 2 बच्चों की लाश बरामद की. जो बच्चे इस घटना में मौत के मुंह में समा गए उनमें दो बच्चे अपने परिवार के इकलौते बेटे थे.


घर से बिना बताए तालाब के पास गए तीनों बच्चे
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हाथी पिपलिया गांव के तालाब की यह पूरी घटना है. बच्चे निजी स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे और सोमवार को उस स्कूल से लौटने के बाद किसी को बिना बताए ये तालाब में नहाने चले गए. वहीं, जब गहरे पानी में ये बच्चे फंस गए और वापस नहीं निकल सके तो इन बच्चों की मृत्यु हो गई. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और जांच कर रही है.


देर रात बाहर निकाले गए 2 बच्चों के शव
इधर पुलिस ने तालाब से 2 बच्चों के शव कड़ी मशक्कत के बाद देर रात निकाले. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. तीनों बच्चों की मौत से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है. गांववालों ने बताया कि ये तीनों बच्चे दोस्त थे और एक साथ स्कूल जाया करते थे. इनमें दो बच्चों के नाम अंशुल पिता गिरीश पटेल और प्रियांशु पिता सतीश है. वहीं, तीसरे बच्चे का नाम फिलहाल पता नहीं चल पाया है.


यह भी पढ़ें: Mahakal Sawari: चंद्रमौलेश्वर रूप में दिए भगवान महाकाल ने भक्तों को दर्शन, जाना प्रजा का हाल