MP News: इंदौर शहर को अगले साल तक एक आधुनिक थ्री स्टार हॉस्पिटल की सौगात मिल जाएगी. दरअसल, इंदौर के नंदानगर क्षेत्र में स्थित राज्य कर्मचारी बीमा निगम के पुराने अस्पताल को साल 2023 में बंद किया जा रहा है. इसके स्थान राज्य कर्मचारी बीमा निगम संबंधित मरीजों के लिए पुराने बीमा अस्पताल के परिसर में अस्पताल बनाए जा रहे हैं. इसमें केंद्र सरकार के माध्यम से लगभग 400 करोड़ रुपये खर्च करके 500 बेड का अत्याधुनिक थ्री स्टार अस्पताल बनाया जा रहा है.
 
मिलेगी आधुनिक सुविधा
बता दें कि अस्पताल का काम इतनी तेजी से चल रहा है कि बारिश के दौरान भी निर्माण कार्य को रोका नहीं गया. वहीं राज्य बीमा निगम परिसर में बनने जा रहे अत्याधुनिक थ्री स्टार हॉस्पिटल को इंदौर के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की तर्ज पर बनाया जा रहा है. जिसमें आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के तमाम साधन और सुविधाएं मरीजों को मिलेगी. बताया जा रहा है कि एम्स हॉस्पिटल की तर्ज पर माडर्न सुपर स्पेशलिटी जैसी थ्री स्टार रैंकिंग वेल्युएशन वाले हॉस्पिटल को बनाने में सरकार को 400 करोड़ रुपये खर्च करना पड रहा है, ताकि एक साथ 500 मरीजों को इलाज बेहतर तरीके के से किया जा सके. 


MP: 7 नवंबर से शराबबंदी को लेकर अभियान चलाएंगी उमा भारती, इस दौरान नहीं जाएंगी घर


हॉस्पिटल में होंगी महंगी जांचे
इस थ्री स्टार रैंकिंग वाले न्यू मॉडर्न हॉस्पिटल में मरीजों की एमआरआई सीटी स्कैन जैसी अन्य महंगी जांचें भी हॉस्पिटल में ही हो सकेगी. अभी तक ये जांचे निजी अस्पतालों में बीमा अस्पताल द्वारा करवाई जाती थी. जिसके चलते लाखों रुपये को भुगतान निजी अस्पतालों को करना पडता था. वहीं अस्पताल बन जाने के बाद किडनी, लीवर जैसी गंभीर बीमारियों को छोड़कर अन्य सभी बीमारियों का इलाज किया जाएगा. जिसके इलाज के लिए ऐसे मरीजों को अनुबंधित निजी अस्पतालों में भेजा जाएगा. 


बनाया जा रहा है माडर्न किचन
बताया ये भी जा रहा है कि अगले साल पुराने हॉस्पिटल को बंद करना है और नए मॉडर्न हॉस्पिटल के निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. यहां कई इंजीनियरों और सब इंजीनियरों की निगरानी में 400 लोगों की टीम काम कर रही है, ताकि साल 2023 में नए अस्पताल की सौगात इंदौर को दी जा सके. करीब 6 लाख वर्ग फीट में निर्माण किया जा रहा हॉस्पिटल 6 मंजिला होगा. वहीं हॉस्पिटल में मरीजों के ईलाज के दौरान उनके परिजन भी ठहर सकेंगे. वहीं मरीजो के साथ-साथ हॉस्पिटल में उनके परिजनों को भी दो वक्त को भोजन दिया जाएगा. जिसके लिए एक बड़ा मॉडर्न किचन भी तैयार किया जा रहा है.


MP: महिला से अभ्रदता के आरोप में केस दर्ज, क्या बोले कांग्रेस विधायक सुनील सराफ और सिद्धार्थ कुशवाहा?