एक्सप्लोरर
Indore TI suicide case: टीआई हाकम सिंह के सुसाइड का मामला और उलझा, ASI रंजना खांडे के भाई और चश्मदीद की आग लगने से मौत
Indore TI suicide case: इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम में 24 जून को बातचीत के दौरान अचानक टीआई हाकम सिंह ने एएसआई रंजना खांडे को गोली मारने के बाद खुद को गोली मार ली थी. पूरी घटना में रंजना बच गई थी.
![Indore TI suicide case: टीआई हाकम सिंह के सुसाइड का मामला और उलझा, ASI रंजना खांडे के भाई और चश्मदीद की आग लगने से मौत Indore TI suicide case ASI Ranjana Khande brother and eyewitness of TI Hakam Singh suicide case died in Indore in MP ann Indore TI suicide case: टीआई हाकम सिंह के सुसाइड का मामला और उलझा, ASI रंजना खांडे के भाई और चश्मदीद की आग लगने से मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/09/bfe7913ca0649bebcb838582a2c6974f1657359000_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
(एएसआई रंजना खांडे और उसका भाई कमलेश खांडे, फाइल फोटो )
Indore TI suicide case: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में टीआई सुसाइड मामले की गुत्थी अब और उलझती दिखाई दे रही है. क्योंकि, टीआई हाकम सिंह (TI Hakam Singh) के सुसाइड मामलें में चश्मदीद और एएसआई रंजना खांडे के भाई कमलेश खांडे की गुरुवार रात मौत हो गई. कमलेश को आग से झुलसने के बाद गंभीर हालत में इंदौर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, कमलेश के घरवालों का कहना है कि स्टोव में आग भभकने से वह उसकी चपेट में आ गया, लेकिन प्राथमिक जांच में यह आत्मदाह का मामला बताया जा रहा है.
इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम में 24 जून को बातचीत के दौरान अचानक टीआई हाकम सिंह ने एएसआई रंजना खांडे को गोली मारने के बाद खुद को गोली मार ली थी. पूरी घटना में रंजना तो बच गई, लेकिन टीआई हाकम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं इस घटना को पुलिस के अधिकारियों ने रंजना और हाकम सिंह के बीच प्रेम संबंध बताया था. घटना से कुछ देर पहले पुलिस कंट्रोल रूम में ही रंजना और उसके भाई ने टीआई हाकम सिंह से कॉफी हाउस में मुलाकात की थी.
रंजना ने क्रेटा गाड़ी के पैसों के लेन-देन का बताया था विवाद
इसके बाद बाहर आकर कंट्रोल रूम परिसर में टीआई हाकम सिंह ने गोली चला दी थी. जहां घटना के वक्त एकमात्र चश्मदीद एएसआई रंजना का भाई कमलेश था, लेकिन मंगलवार रात अचानक उसके जल जाने की खबर आई और गुरुवार रात उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. अब कमलेश की मौत से इस मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस की शक की सुई एएसआई रंजना की तरफ और गहरी हो गई है. हालांकि, रंजना ने टीआई हाकम सिंह के साथ क्रेटा गाड़ी के पैसों के लेन-देन का विवाद बताया था.
ये भी पढ़ें- MP News: मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर मुखर हुईं उमा भारती, आंदोलन का ऐलान कर बढ़ाईं शिवराज सरकार की मुश्किलें
मृतक के बड़े भाई बताई ये बात
वहीं टीआई हाकम सिंह के परिजनों के अनुसार रंजना उसे ब्लैकमेल कर रही थी. टीआई सुसाइड केस में कमलेश खांडे एक मात्र चश्मदीद था. उस दौरान पुलिस ने कमलेश को पूछताछ के बाद छोड़ दिया था. मृतक के बड़े भाई संजय ने बताया कि यह हादसा खाना बनाते समय हुआ है. उसकी बहन का घटनाक्रम से कोई लेना-देना नहीं है जो भी जानकारी मीडिया में चल रही है, वह सब गलत है.
धामनोद पुलिस करेगी आगे की जांंच
पूरे मामले में जूनी इंदौर पुलिस स्टेशन के जांच अधिकारी विष्णु नीलकंठ ने बताया कि मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराने के बाद धामनोद पुलिस को सूचना दे दी गई है. अब आगे की जांच धामनोद पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर आगे बढ़ाएगी. इस घटना के बाद टीआई सुसाइड मामले की गुत्थी और भी उलझती जा रही है. देखना होगा कि चश्मदीद की मौत के बाद पूलिस इस पूरे मामले को कैसे और कब तक सुलझा पाती है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion