Indore TI suicide case: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में टीआई सुसाइड मामले की गुत्थी अब और उलझती दिखाई दे रही है. क्योंकि, टीआई हाकम सिंह (TI Hakam Singh) के सुसाइड मामलें में चश्मदीद और एएसआई रंजना खांडे के भाई कमलेश खांडे की गुरुवार रात मौत हो गई. कमलेश को आग से झुलसने के बाद गंभीर हालत में इंदौर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, कमलेश के घरवालों का कहना है कि स्टोव में आग भभकने से वह उसकी चपेट में आ गया, लेकिन प्राथमिक जांच में यह आत्मदाह का मामला बताया जा रहा है.

 

इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम में 24 जून को बातचीत के दौरान अचानक टीआई हाकम सिंह ने एएसआई रंजना खांडे को गोली मारने के बाद खुद को गोली मार ली थी. पूरी घटना में रंजना तो बच गई, लेकिन टीआई हाकम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं इस घटना को पुलिस के अधिकारियों ने रंजना और हाकम सिंह के बीच प्रेम संबंध बताया था. घटना से कुछ देर पहले पुलिस कंट्रोल रूम में ही रंजना और उसके भाई ने टीआई हाकम सिंह से कॉफी हाउस में मुलाकात की थी.

 

रंजना ने क्रेटा गाड़ी के पैसों के लेन-देन का बताया था विवाद

 

इसके बाद बाहर आकर कंट्रोल रूम परिसर में टीआई हाकम सिंह ने गोली चला दी थी. जहां घटना के वक्त एकमात्र चश्मदीद एएसआई रंजना का भाई कमलेश था, लेकिन मंगलवार रात अचानक उसके जल जाने की खबर आई और गुरुवार रात उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. अब कमलेश की मौत से इस मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस की शक की सुई एएसआई रंजना की तरफ और गहरी हो गई है. हालांकि, रंजना ने टीआई हाकम सिंह के साथ क्रेटा गाड़ी के पैसों के लेन-देन का विवाद बताया था.

 


 

मृतक के बड़े भाई बताई ये बात

 

वहीं टीआई हाकम सिंह के परिजनों के अनुसार रंजना उसे ब्लैकमेल कर रही थी. टीआई सुसाइड केस में कमलेश खांडे एक मात्र चश्मदीद था. उस दौरान पुलिस ने कमलेश को पूछताछ के बाद छोड़ दिया था. मृतक के बड़े भाई संजय ने बताया कि यह हादसा खाना बनाते समय हुआ है. उसकी बहन का घटनाक्रम से कोई लेना-देना नहीं है जो भी जानकारी मीडिया में चल रही है, वह सब गलत है.

 

धामनोद पुलिस करेगी आगे की जांंच

 

पूरे मामले में जूनी इंदौर पुलिस स्टेशन के जांच अधिकारी विष्णु नीलकंठ ने बताया कि मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराने के बाद धामनोद पुलिस को सूचना दे दी गई है. अब आगे की जांच धामनोद पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर आगे बढ़ाएगी. इस घटना के बाद टीआई सुसाइड मामले की गुत्थी और भी उलझती जा रही है. देखना होगा कि चश्मदीद की मौत के बाद पूलिस इस पूरे मामले को कैसे और कब तक सुलझा पाती है.