Indore TI Suicide Case: टीआई सुसाइड केस में महिला एएसआई और तीसरी पत्नी गिरफ्तार, अब खुल रही हैं इस हत्याकांड की परतें
Indore Crime News: भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में पदस्थ रहे थाना प्रभारी हाकम सिंह पंवार ने 24 जून को इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम में पदस्थ महिला एएसआई रंजना खांडे को गोली मारकर खुद भी आत्महत्या कर ली थी.
TI Suicide Case: इंदौर के बहुचर्चित टीआई हाकम सिंह पंवार शूट एंड सुसाइड मामले में पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले के एक आरोपी की मौत हो चुकी है और एक आरोपी अभी फरार है. इस मामले की जांच कर रही एसआईटी ने सोमवार को टीआई सुसाइड कांड में चार लोगों को आरोपी बनाया था. मंगलवार को पुलिस ने मृतक टीआई की कथित तीसरी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. आत्महत्या करने वाले टीआई ने जिस महिला एएसआई को गोली मारी थी, उसे भी उज्जैन में हिरासत में लेकर इंदौर लाया गया है.
टीआई ने गोली मारकर सुसाइड कर लिया था
बता दें कि यह घटना 24 जून की है. भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में पदस्थ रहे थाना प्रभारी हाकम सिंह पंवार ने इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम में पदस्थ महिला एएसआई रंजना खांडे को गोली मार दी थी. इसके बाद टीआई ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया था. इस बड़े शूट एंड सुसाइड मामले की परतें अब खुलने लगी हैं. घटना के बाद इंदौर के पुलिस कमिश्नर ने जांच के लिए एसआईटी गठित की थी. इसके बाद एसआईटी ने जांच शुरू की और मृतक टीआई के परिजनों के बयानों, मोबाइल की डिटेल सहित अन्य वैज्ञानिक और तकनीकी तथ्यों की जांच की.
Indore Corona Update: इंदौर में कोरोना के संक्रमण ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में मिले 78 नए मरीज
SIT से छोटी ग्वालटोली थाने को सौंप गया केस
सोमवार को चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया. टीआई सुसाइड मामले में एसआईटी ने महिला एएसआई रंजना खांडे और टीआई की कथित तीसरी पत्नी रेशमा शेख उर्फ जग्गू, महिला एएसआई के भाई और घटना के मुख्य गवाह कमलेश खांडे और व्यापारी गोविंद जायसवाल को आरोपी बनाया है. एसआईटी की जांच रिपोर्ट के बाद मामला छोटी ग्वालटोली थाने को सौंप दिया गया है. इसके बाद सोमवार को पुलिस ने मृतक टीआई की कथित तीसरी पत्नी रेशमा शेख को गिरफ्तार कर लिया. जबकि सुसाइड कांड की मुख्य आरोपी रंजना खांडे को उज्जैन से पुलिस ने मंगलवार देर रात गिरफ्तार किया था. वहीं कमलेश खांडे की एक कथित हादसे में मौत हो गई थी.
रिमांड में लेकर जांच जारी
जानकारी के मुताबिक एएसआई रंजना खांडे भागने की फिराक में थी. आरोपी रंजना खांडे की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब गौतमपुरा के व्यापारी गोविंद जायसवाल की तलाश में जुट गई है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर कई अन्य तथ्यों को उजागर करने की कोशिश कर रही है.
Jabalpur: पिता के कंधे पर बैठकर आया दिव्यांग छात्र ट्राई साइकिल पर लौटा, कलेक्टर की हो रही वाहवाही