Indore News: इंदौर के नजदीक महू मानपुर रोड पर एक बार फिर बाघ (Tiger) को घूमते हुए पाया गया. नंदलाई घाटी से गुजर रहे राहगीरों ने बाघ को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. बता दें कि 15 दिन पहले भी आर्मी क्षेत्र (Army Area) में बाघ घूमते हुए दिखा था. बाघ के मूवमेंट की सूचना पर वन विभाग की टीम ने कुछ दिनों तक तलाश अभियान चलाया. काफी खोजबीन के बाद भी बाघ का पता नहीं चल सका. मंगलवार की सुबह दोबारा बाघ का मूवमेंट दिखाई दिया.


एक बार फिर दिखाई दिया बाघ


मानपुर रेंज के जंगल में बाघ घूमता नजर आ रहा है. बाघ का एक और वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में बाघ जंगल और रोड किनारे लगी तार फेंसिंग के आसपास दिखाई दे रहा है. बाघ की सूचना पर वन विभाग ने ट्रैक करने के लिए संसाधन बढ़ा दिया है. वन विभाग की टीम ग्रामीणों के संपर्क में भी है. ग्रामीणों को सतर्क और सावधान रहने की हिदायत दी गई है. रात में भी पहरा देने की लोगों से वन विभाग की टीम ने अपील की है.






वन विभाग ने की लोगों से अपील


ग्रामीणों से कहा गया है कि जंगल में पशु चराने जाने से बचें. नंदलाई घाटी में करीब 80 परिवारों के 200 लोग रहते हैं. बाघ के घरों में घुसने की आशंका से ग्रामीण डरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो से बाघ के घूमने की जानकारी मिली है. वन विभाग ने बाघ के मूवमेंट पर नजर रखने की व्यवस्था की है. सीसीटीवी कैमरों से बाघ की गतिविधियों को जानने की कोशिश की जा रही है. वन क्षेत्र होने के कारण ग्रामीणों का चिंतित होना स्वाभाविक है. उन्होंने वन विभाग से सुरक्षा बढ़ाने की फरियाद की है. 


Sehore Borewell Rescue: सीहोर की सृष्टि को बचाने की जंग तेज, 27 फीट तक हो चुकी है खुदाई, आंखों में कटी रात