इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद्द, पढ़ें डिटेल्स
Rail News: मध्य प्रदेश के इंदौर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18233, इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा कई अन्य ट्रेनें भी रद्द की गई है.
Diwali Chhath Special Train: आगामी त्योहारों की तैयारियों को लेकर रेलवे प्रशासन ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.
हालांकि, इस बीच कुछ ट्रेनें निरस्त (Train Cancelled) भी रहेंगी. उमरिया स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग काम होने के कारण, यात्रियों को कुछ असुविधाओं का सामना करना पड़ सकता है. 5 सितंबर तक इंदौर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18233, इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है.
दक्षिण मध्य रेलवे विजयवाड़ा मंडल के रायनपाडु रेलवे स्टेशन पर जल जमाव के कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली दो ट्रेने निरस्त की गई है।
— DRM Ratlam (@RatlamDRM) September 1, 2024
01 सितम्बर , 2024 को चेन्नई से चलने वाली गाड़ी संख्या 12967 चेन्नई जयपुर एक्सप्रेस एवं
06 सितम्बर, 2024 को जयपुर से चलने वाली गाड़ी…
अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस भी रहेगी रद्द
इसी प्रकार, 5 सितंबर तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18234, बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी. 1 सितंबर को, दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18213, दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द की गई है. 2 सितंबर को, अजमेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18214, अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी.
दो महत्वपूर्ण ट्रेनों को कर दिया गया है निरस्त
विजयवाड़ा मंडल के रायनापाडु रेलवे स्टेशन पर जलजमाव के कारण, रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली दो महत्वपूर्ण ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है. 01 सितंबर, 2024 को चेन्नई से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12967, चेन्नई जयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 06 सितंबर, 2024 को जयपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12968, जयपुर चेन्नई एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी.
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर चित्तौड़गढ़ से चंदेरिया की ओर एवं चंदेरिया से चित्तौड़गढ़ की ओर ट्रेनों के सुगम परिचालन के लिए सौसर मूवमेंट को हटाने के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल की ट्रेनें प्रभावित होगी. 3 सितंबर को उदयपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 05836 उदयपुर सिटी मंदसौर स्पेशल निरस्त रहेगी. 3 सितंबर को मंदसौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 05834 मंदसौर कोटा स्पेशल चित्तौड़गढ़ से चलेगी तथा मंदसौर से चित्तौड़गढ़ के मध्य निरस्त रहेगी.
ये भी पढ़ें: इंदौर में कैफे मालिक पर चली गोली, CCTV में कैद हुई वारदात, आरोपी बाउंसर गिरफ्तार