MP News: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में घुस खोरी और भ्रष्टाचार (Corruption) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. भ्रष्टाचार में लिप्त भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा लगातार आम जनों को प्रताड़ित कर उनसे काम करने के लिए पैसे की मांग की जाती रही है. परदेशी पूरा थाना परिसर में ही पीड़ित और उसके के परिजनों से पैसों की मांग करने वाली भ्रष्ट पुलिस कांस्टेबल अनीता सिंह को रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त टीम (Lokayukta Team) ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
कांस्टेबल हुई गिरफ्तार
दरअसल, पूरा मामला परदेशीपुरा थाने में पारिवारिक आपसी विवाद को लेकर पीड़ित पर मारपीट का मामला दर्ज किया गया था. मामले में पीड़ित पति पत्नी की जमानत के एवज में थाने में पदस्थ कांस्टेबल अनीता सिंह ने रिश्वत की मांग की थी. जिसकी शिकायतकर्ता के आधार पर लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते महिला कांस्टेबल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
MP News: दक्षिण अफ्रीका से चीते लाने की तैयारी में मध्य प्रदेश सरकार, खरगोन में मिला तेंदुए का शव
की गई थी पांच हजार रुपये की मांग
वहीं शिकायतकर्ता प्रियंका शुक्ला ने बताया की उसका और उसकी जेठानी का पिछले कई दिनों से पारिवारिक विवाद चल रहा था. जिसके चलते थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद जमानत के एवज में महिला कांस्टेबल द्वारा 5 हजार रुपये की मांग की गई थी लेकिन पीड़ित की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते वो 5 हजार रुपये देने में समर्थ नहीं थी. जिसके बाद 35,00 रुपये पर बात तय हुई थी. जिसमे से 15,00 रुपये भ्रष्ट महिला कांस्टेबल ने पहले ही ले लिए थे और आज दूसरी किस्त में 2000 रुपये देने आई थीं.
रिश्वत लेते पकड़ी गई पुलिस कांस्टेबल
वहीं लोकायुक्त के डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल के अनुसार परदेशी पूरा थाना क्षेत्र सुभाष नगर रहवासी प्रियंका शुक्ला पर आपसी घरेलू विवाद के चलते थाने में प्रकरण दर्ज किया गया था. जिसमे जमानत के लिए आरोपी से पुलिस कांस्टेबल अनिता सिंह द्वारा 5000 रुपये की मांग की गई थी. जिसकी शिकायत प्रियंका शुक्ला द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त कार्यालय में की गई थी. शिकायत का सत्यापन करवाया गया जिसमे बात चीत के दौरान रिश्वत की मांग करना पाया गया. जिसके बाद ट्रैप दल का गठन किया गया और थाना परिसर में ही कांस्टेबल अनिता सिंह को 2000 रुपये की रिश्वत लेते हुए ट्रेप किया गया है. पूर्व में भी कांस्टेबल द्वारा 1500 रुपये की रिश्वत ली जा चुकी है.
गौरतलब है कि पी एच क्यू के आदेशों के बाद थाना परिसर और थाना प्रभारियों के कमरों में तेरह कैमरा सीसीटीवी लगाए जाने की बात की गई है. जिससे कि भ्रष्टाचार पर पैनी नजर रखी जा सके. लेकिन बावजूद इसके भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों द्वारा लगातार रिश्वत लेने के मामले सामने आने से कहीं न कहीं पुलिस पर अब भी सवालिया निशान खड़े होते दिखाई दे रहे है.
Katni News: कटनी जिले में चोर बेखौफ, पुलिस को घेरकर बुरी तरह पीटा, थाना प्रभारी अस्पताल में भर्ती