Indore To See Dry Day On This Holi: होली के त्योहार को देखते हुए इंदौर (Indore) कलेक्टर ने एक बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, होली (Holi) के दिन शराब की दुकानें बंद रखने का फैसला लिया गया है. जानकारी के मुताबिक शराब के नशे के बाद खड़े होने वाले छोटे-मोटे विवाद को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. हालांकि ये प्रतिबंध दिन में 3 बजे तक ही रहेगा.


ये रहेगी डेट और टाइमिंग


बता दें कि इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है. इस आदेश में कलेक्टर द्वारा बताया गया है कि कलेक्टर एवं जिलाधिकारी जिला इन्दौर प्रदेश अधिनियम 1915 की धारा 24(1) के तहत दिनांक 18.03.2022 शुक्रवार को होली (घुलेंडी) के अवसर पर दोपहर 3 बजे तक और पंचमी के अवसर 22.03.22 को दोपहर 3 बजे तक प्रशासनिक एवं जनहित में शुष्क दिवस (Dry Day) घोषित किया गया है.


Indore: 'सुना था सिर्फ फिल्मों में गेम चलता है लेकिन आज असलियत में देख लिया', सुसाइड नोट में यही लिखकर छात्रा ने कर ली आत्महत्या


गैर का मार्ग भी बदलेगा


वहीं इंदौर शहर में रंगपंचमी के अवसर पर इस बार विभिन्न संगठनों द्वारा निकाले जाने वाले गैर के मार्ग को बदलना होगा. ऐसा इसलिए होगा क्योंकि रजवाड़ा क्षेत्र में गैर के निर्धारित मार्ग से अतिक्रमण हटाए जाने के कारण मलबा पड़ा हुआ है, इस वजह से रास्ता बंद है. इस संबंध में जिलाधिकारी मनीष सिंह ने कहा कि गैर का मार्ग बदलना होगा, लेकिन इस पर गैर के आयोजकों से चर्चा की जाएगी, इसके बाद बदले हुए रास्ते को स्पष्ट किया जाएगा.


Indore News: इंदौर की सड़कों पर भटक रहा था तमिलनाडु का लड़का, गूगल ट्रांसलेट ने पहुंचाया घर