MP Weather Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लगतार हो रही बारिश से हाहाकार मचा हुआ है. लगातार हो रही तेज बारिश से जन-जीवन पर खासा प्रभाव पड़ा है. बारिश के चलते प्रदेश में नदी-नाले उफान पर है. प्रदेश की जीवनदायनीय कही जाने वाली मां नर्मदा का जल स्तर भी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. मौसम विभाग द्वारा जारी बारिश के अलर्ट से प्रशासन की चिंतायें बढ़ गई है.


पिकनिक स्पॉट पर जाने से रोक


मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार आने वाले 15 दिनों तक पूरे प्रदेश में इसी तरह बारिश का दौर जारी रहेगा. कहीं कम बारिश तो कहीं जम कर मेघ बरसने के साथ आकाशिय बिजली गिरने की चेतवानी मौसम विभाग द्वारा जारी की गई है. इसे लेकर प्रशासन ने प्रदेश वासियों की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए पिकनिक स्पॉट पर जाने पर रोक लगाते हुए दिशा निर्देश जारी किया.


इंदौर में लगा धारा 144


बारिश के चलते प्रदेश के हालतों को देखते हुए और मौसम विभाग द्वारा जारी चेतवानी के मद्देनजर इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने भी आदेश जारी किया. इंदौर कलेक्टर ने शहर और उसके आस-पास के क्षेत्रों में स्थित पिकनिक स्पॉट पर धारा 144 लागू कर दी है. अब 16 अगस्त से 31 अगस्त तक पिकनिक स्पॉट चोरल,  चोरल नदी, चोरल डैम, पाताल पानी, सीतला माता फाल, मेंहदी कुण्ड, तिंछाफाल, कजलीगढ़, वाचू पांइट, जाना पाव कुटी और काला कुण्ड आदि स्थानों पर आम लोगों का आना जाना प्रतिबंधित कर दिया है.


प्रदेश भर मे लगतार हो रही मुसलाधार बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के कारण लैंडस्लाइड का खतरा बना हुआ है. इसी वजह से इंदौर प्रशासन ने भी शहर वाशियों कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये प्रतिबन्ध लगाए हैं.


MP: प्रदूषण से अब मिलेगी निजात, देश के सबसे बड़े थर्मल पावर प्लांट NTPC विंध्याचल ने कार्बन डाइऑक्साइड कैप्चर प्लांट का किया शुभारंभ


Shajapur News: कथावाचक को पत्नी ने बंद कमरे में दूसरी महिला के साथ पकड़ा, पुलिस भी पहुंची, जानें- फिर क्या हुआ?