Indore Toy Train: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर (Indore) के नेहरू पार्क (Nehru Park ) में फिर टॉय ट्रेन की छुक-छुक सुनाई देगी. यह टॉय ट्रेन साल 2010 से बंद पड़ी थी. इस पार्क में बिछाई गई पटरियों पर राजस्थान से आए इंजन और डिब्बे उतार दिए गए हैं. यह टॉय ट्रेन करीब एक हफ्ते में पटरी पर दौड़ने लगेगी. स्मार्ट सिटी कंपनी की लेटलतीफी की वजह से पिछले 13 साल से बच्चे इस ट्रेन के चलने का इंतजार कर रहे थे. जबकि इसकी पटरी यानी सीमेंटेड ट्रैक का काम बहुत पहले पूरा हो चुका था.
2 जून को जोधपुर से आई है ट्रेन
स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के अनुसार, बिजली से चलने वाली टॉय ट्रेन को दो जून को जोधपुर से नेहरू पार्क लाया गया था. राजस्थान की एक कंपनी ने इसे लाने में लगभग 60 लाख रुपये खर्च किए हैं. टॉय ट्रेन बच्चों के लिए किसी रोमांचक अनुभव से कम नहीं है. 36 बच्चों (तीन कोच) की क्षमता वाली यह टॉय ट्रेन बच्चों को खूब भा रही है. 700 मीटर लंबे ट्रैक पर ये ट्रेन आर्टिफीशियल सुरंगों और फव्वारों बीच से गुजरेगी. इसके लिए किराया भी केवल 50 रुपये रखा गया है.
संचालन की जिम्मेदारी राजस्थान की एजेंसी को
इसका ट्रायल रन एक से दो दिनों में पूरा कर लिया जाएगा. उसके बाद इसे बच्चों के लिए शुरू किया जाएगा. टॉय ट्रेन चलाने के लिए संचालन की जिम्मेदारी राजस्थान की एजेंसी को दी गई है. राजस्थान की शंकरलाल कास्ट कंपनी अलवर और जयपुर में भी बच्चों की टॉय ट्रेन चला रही है. बता दें 2010 में नेहरू पार्क की यह ट्रेन बंद पड़ गई. उसके बाद से लोगों का आना यहां कम हो गया. दूसरी ओर, कोरोना काल ने भी जीवन पर नकारात्मक असर डाला. लोगों ने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया था. अब जब हालात सामान्य हैं, तो उम्मीद है कि यह ट्रेन शुरू होने के बाद पार्क एक बार फिर बच्चों से गुलजार होगा.
Indore: जिस सिरपुर तालाब को PM मोदी ने देखा, उसे निगल रही जलकुंभी, प्रवासी पक्षियों की राह मुश्किल