(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Indore Traffic News: मेट्रो काम के चलते इंदौर के इस रास्ते पर रूट डायवर्जन, 45 दिन तक चुनें दूसरा रास्ता, पढ़ें एडवाजरी
Indore Metro News: इंदौर मेट्रो के निर्माण को तय समय पर पूरा करने के लिए काम की गति तेज कर दी गई है. उम्मीद है कि इस साल के मध्य या आखिर तक इंदौर के लोग मेट्रो ट्रेन सेवा का लुत्फ उठा सकेंगे.
Indore Traffic Diversion: इंदौर में मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर काम की गति तेज कर दी गई है. अधिकारियों की कोशिश है कि इस साल के मध्य या अंत तक प्रोफेशनल रन शुरू कर दिया जाए, लेकिन इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए मेट्रो के रास्ते में आ रही बाधाओं को दूर करना भी जरूरी है. इंदौर यातायात पुलिस ने मेट्रो के काम को जल्द पूरा करने के लिए व्यस्ततम मार्ग विजयनगर से लेकर बापट चौराहे के बीच डायवर्जन प्लान को मंजूरी दी है. इंदौर यातायात पुलिस से मंजूरी मिलने के बाद अब लोग विजयनगर से बापट चौराहे तक सीधे आ जा नहीं सकेंगे.
इस रुट को बंद करने के बाद लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए आसपास के रास्तों से आवगमन का विकल्प दिया गया है. आईए जानते हैं क्या हैं वैकल्पिक रास्ते. निर्धारित समय सीणा निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट काम की गति को तेज कर दिया गया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस साल के आखिर तक प्रायोरिटी लेन पर मेट्रो ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा और इंदौरवासी मेट्रो से सफर कर सकेंगे. निर्माण कार्यों को तेज गति से पूरा करने के लिए विजयनगर चौराहे से बापट चौराहे के बीचे रुट डायवर्जन लागू किया गया है.
रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा रुट डायवर्ट
इंदौर मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत पैकेज आईएनओ-2 के मेघदूत और विजयनगर मेट्रो स्टेशन के निर्माण के लिए, विजयनगर से बापट चौराहे तक आवगमन को आज यानी 5 मार्च 2024 को रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रुट को डायवर्टे कर दिया जाएगा. विजयनगर से बापट चौराहे की ओर जाने वाले यातायात के बड़े वाहन जैसे बस और अन्य भारी वाहन सत्यसांई चौराहा स्कीम नंबर 78 तिराहा (महिंद्रा शोरूम के सामने) से स्कीम नंबर 136 चौराहा होते हुए न्याय नगर से बापट चौराहा या आगे की ओर जा सकेंगे.
45 दिनों तक रहेगा रुट डायवर्जन
इसके अलावा छोटे वाहन विजयनगर से सत्यसांई चौराहा से बायें तरफ मुड़कर स्कीम नंबर 54 से राजश्री अपोलो अस्पताल के सामने से होते हुए न्यायनगर से बापट चौराहा या आगे की ओर जा सकेंगे. बापट चौराहे से विजयनगर की ओर आने वाले वाहन भी इसी मार्ग से आ सकेंगे. छोटे वाहन विजयनगर से रसोमा चौराहे से दाहिने मुड़कर आस्था चौराहे से होते हुए सैंगर और मारुति नगर चौराहे से बापट चौराहे की ओर आ जा सकेंगे. यातायात का ये डायवर्जन 45 दिनों तक चलेगा.
ये भी पढ़ें:
BSP नेता की गोली मार कर हत्या, आकाश आनंद भड़के, कहा- खराब होती जा रही है हालत